Since: 23-09-2009
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के एक प्रतिनिधि मंडल ने शनिवार को भोपाल के दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से विधायक व कांग्रेस प्रत्याशी पीसी शर्मा के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत की है।
भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में कहा कि भोपाल दक्षिण-पश्चिम विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी व वर्तमान विधायक पीसी शर्मा अपने विधानसभा क्षेत्र में बिना अनुमति के शासकीय सड़कों व स्थानों पर बैनर-पोस्टर लगाए हैं। यह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। कांग्रेस प्रत्याशी का नामांकन निरस्त कर आपराधिक प्रकरण दर्ज करने के आदेश जारी करें। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधि मंडल में भाजपा विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक अशोक विश्वकर्मा व अन्य शामिल थे।
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2023 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |