Since: 23-09-2009
भोपाल। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में सोमवार को हुई अनुशासनहीनता को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने गंभीरता से लेते हुए सख्त निर्णय लिया है। मप्र कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष प्रदीप अहिरवार और प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता शहरयार खान के बीच हुये विवाद के कारण पार्टी की छवि धूमिल हुई है। जीतू पटवारी ने दोनों नेताओं के कदाचरण और अनुशासनहीनता को गंभीरता से लेते हुए कारण बताओ नोटिस जारी कर 7 दिवस के अंदर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के लिए कहा है।
जीतू पटवारी ने स्पष्ट तौर पर कहा कि 7 दिन के भीतर जबाव नहीं मिलने अथवा संतुष्टीपूर्ण स्पष्टीकरण नहीं मिलने पर पार्टी द्वारा दोनों नेताओं के विरूद्ध अनुशासनहीनता की कार्यवाही की जायेगी। प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी राजीव सिंह ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देश पर आदेश जारी करते हुए बताया कि प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता शहरयार खान को तत्काल प्रभाव से प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता के पद से पदमुक्त कर दिया गया है। जीतू पटवारी कहा कि पार्टी में अनुशासनहीनता करने वाले को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा।
MadhyaBharat
30 January 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|