Since: 23-09-2009
रायपुर। राजधानी रायपुर के विधानसभा थानांतर्गत रिंग रोड 3 पर स्थित सफायर ग्रीन फेस 2 में रविवार आधी रात को बड़े भाई ने छोटे भाई को गोली मार कर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपित ने अपनी मां को वीडियो कॉल करके छोटे भाई पराग झा की हत्या की सूचना दी, जिसके बाद आरोपित पियूष झा गन लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने सोमवार सुबह 4 बजे आरोपित को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार बड़ा भाई पियूष झा शराब का आदी था। छोटा भाई उसे हमेशा शराब पीने के लिए मना करता था। अक्सर इसी वजह से दोनों में विवाद होता था, जिससे आवेश में आकर पियूष झा ने अपने छोटे भाई की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले ही दोनों इस नए घर में आए थे। घर किराए का है। रविवार देर रात जब आरोपित की मां ने आरोपित पीयूष झा को फोन किया और पूछा कि तुमने खाना खाया क्या? तो उसने अपनी मां को फोन पर बताया कि मैंने अपने भाई पराग की गोली मारकर हत्या कर दी है।
पुलिस को घटना की सूचना रविवार रात 11:30 बजे मिली, जिसके बाद एसपी संतोष सिंह के निर्देश पर तत्काल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नीरज चन्द्राकर, थाना प्रभारी विधानसभा दीपक पासवान घटना स्थल पहुंचे। घटना स्थल पर मृतक की मां ने बताया कि मृतक पराग झा को उसका बड़ा भाई पीयूष झा गोली मारकर अपनी कार से भाग गया है। जिसके बाद शहर में तुरंत नाकेबंदी की गई। आरोपित के कार का नंबर और मोबाइल नंबर पता कर उसको डीडीनगर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया है। मृतक की मां ने बताया कि आरोपित और मृतक दोनों एक साथ ड्रोन रिपेयर का कार्य करते हैं। दोनों भाइयों के बीच आए दिन मारपीट होती थी। आरोपित नशे का आदी है। थाना प्रभारी विधानसभा दीपक पासवान ने बताया कि आरोपित को हिरासत में ले लिया गया है और घटना में प्रयुक्त पिस्टल भी जब्त कर ली है। मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |