Since: 23-09-2009
भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के संदर्भ में मंगलवार को मुरैना-ग्वालियर के दौरे पर पंहुचे और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के आगमन, स्वागत एवम अन्य व्यवस्थाओं को लेकर यात्रा स्थलों का निरीक्षण किया। पटवारी ने कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए कहा कि राहुल गांधी द्वारा निकाली जा रही भारत जोड़ा यात्रा सामाजिक आर्थिक एवं राजनीतिक न्याय को लेकर निकाली जा रही यात्रा है, इस यात्रा को सफल बनाने के लिए हम सबको जी जान से जुट जाना है।
जीतू पटवारी ने कहा कि मध्य प्रदेश के चाहे पर्ची वाले मुख्यमंत्री हों या फर्जी गारंटी वाले प्रधानमंत्री, उन दोनो से ही हमें गारंटी का हिसाब मांगना है। यह गारंटी चाहे 15 लाख की हो,चाहे महंगाई कम करने की हो, चाहे 2 करोड़ रोजगार प्रति वर्ष की हो चाहे मध्य प्रदेश में 2700 में गेंहू व 3100 में धान खरीदने, चाहे लाडली बहना को 3000 या 450 में सिलेंडर देने की ही क्यों न हो।
मध्य प्रदेश को आज कर्ज़,क्राइम और करप्शन में धकेल देने वाले पर्ची से निकले मुख्यमंत्री से एवम प्रधानमंत्री से हर सवाल का जवाब मांगना ही होगा। मध्य प्रदेश में ऐसा लगता है जैसे शासन विहीन व्यवस्था चल रही है। भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कांग्रेस पार्टी के सभी साथी एवं जन-जन राहुल जी के अभिनंदन को आतुर है।
इस दौरान पूर्व नेता प्रतिपक्ष डा.गोविंद सिंह, कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शिव भाटिया, उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे, युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कुणाल चौधरी, विधायकगण पंकज उपाध्याय, दिनेश गुर्जर, देवेंद्र सकवार, महापौरशारदा सौलंकी, शहर ज़िला अध्यक्ष दीपक शर्मा, ग्रामीण ज़िला अध्यक्ष मधुराज सिंह तोमर सहित नेतागण उपस्थित थे।
MadhyaBharat
27 February 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|