Since: 23-09-2009
भोपाल। भाजपा नेता मस्तराम घोषी के राजघाट रोड पर स्थित अवैध निर्माण पर सोमवार को प्रशासन का बुलडोजर चला। उसके मैरिज गार्डन और दुकानों पर कार्रवाई की गई। हालांकि, हाईकोर्ट जबलपुर के स्टे ऑर्डर की वजह से नगर निगम की टीम को एक्शन बीच में ही रोककर लौटना पड़ा।
नगर निगम, पुलिस और प्रशासन की टीम सोमवार सुबह दो जेसीबी लेकर राजघाट रोड पर स्थित भाजपा नेता का अवैध निर्माण ढहाने पहुंची। नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने बताया कि आरोपी मस्तराम घोषी ने अवैध तरीके से मैरिज गार्डन और दुकानों का निर्माण कराया था। नोटिस जारी करने के बाद कार्रवाई शुरू की थी। किसी भी तरह के विरोध से निपटने के लिए पुलिस भी साथ रही। टीम ने कार्रवाई शुरू कर दी थी, लेकिन इसी बीच भाजपा नेता की ओर से हाईकोर्ट, जबलपुर का स्टे ऑर्डर प्रस्तुत किया गया। जिसके बाद टीम कार्रवाई रोककर वापस हो गई। भाजपा नेता और उसके साथियों पर 40 साल के किसान निर्मल पटेल की हत्या का आरोप है।
आरोप यह भी है कि परिवार को डरा - धमकाकर आरोपियों ने किसान की अंत्येष्टि भी करा दी। घटना 28 फरवरी को शहर के मोतीनगर थाने के कनेरादेव इलाके की है। 2 मार्च को पुलिस ने मुख्य आरोपी मझगुवां अहीर के सरपंच पति पप्पू घोषी, भाजपा किसान मोर्चा के जिला महामंत्री मस्तराम घोषी और उसके परिवार के सदस्यों समेत 12 आरोपियों पर अपहरण, हत्या और साक्ष्य छिपाने की धाराओं में केस किया था।
MadhyaBharat
18 March 2024
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|