Since: 23-09-2009
भोपाल। लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। ऐसे में चुनाव आयोग ने राजधानी भोपाल के लगभग 10 हजार आर्म्स लाइसेंस निलंबित कर दिए गए हैं। अगले 7 दिन में हथियार थानों या फिर आर्म्स डीलर्स के यहां जमा कराने होंगे। ऐसा नहीं करने पर आचार संहिता के उल्लंघन का प्रकरण दर्ज किया जाएगा। बता दें कि भोपाल जिले में करीब 10 हजार लोगों के पास हथियार के लाइसेंस हैं। इन्हें आचार संहिता लागू रहने तक अपने लाइसेंस जमा कराने होंगे।
इन्हें रहेगी छूट
बताया गया है कि ऐसे सरकारी अधिकारी-कर्मचारी जो चुनाव कार्य में लगे हैं। पुलिस, बैंक गार्ड, किसी धार्मिक, कानून एवं परंपरा के अंतर्गत अस्त्र-शस्त्र धारित करने वाले लोग, अर्द्ध सैनिक बल आदि को शस्त्र रखने की छूट है। बाकी लोगों के शस्त्र लाइसेंस निलंबित किए गए हैं। चुनाव की आचार संहिता खत्म होने तक यह आदेश लागू रहेगा।
MadhyaBharat
18 March 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|