Since: 23-09-2009
रायपुर। शहर के कचरा रखने की पुरानी जगह सरोना ट्रेचिंग ग्राउंड के 24 एकड़ में से 5 एकड़ जिसकी सफाई नहीं हो पाई थी उसे रायपुर नगर निगम के कमिश्नर अबिनाश मिश्रा ने 5 दिन के भीतर सफाई करने का निर्देश दिए। सफाई नहीं करने पर उन्होंने कार्रवाई करने का भी अल्टीमेटम भी दिया।
दरअसल सरोना ट्रैचिंग ग्राउंड में निगम की मालिकाना हक की 24 एकड़ की जमीन है। इसी जगह पर शहर भर के कचरे को डाला जा रहा था। संकरी में नया ट्रैंचिग ग्राउंड बनने के बाद इस जगह पर कचरा एकत्रित करना बंद कर दिया गया। इसी के साथ ही इस जगह पर खाद बन चुके कचरे को अलग करने की कार्रवाई शुरू की गई। इस प्रक्रिया में 24 में से 19 एकड़ क्षेत्र को कचरा मुक्त कर दिया गए। करीब 5 एकड़ क्षेत्र विभिन्न प्रकार के कचरों से अब भी भरें पड़ें हैं। इनमें ठोस अपशिष्ट भी शामिल हैं।
निगम के जोन क्रमांक 8 के आयुक्त अरुण ध्रुव ने बताया कि निगम कमिश्नर श्री मिश्रा ने गत दिनों भी इस जगह का निरीक्षण कर खाद में तब्दील हो चुके मिट्टी और खाद में तब्दील हो चुके कचरे को यहां से हटाने के निर्देश दिए थे। आज वे फिर वहां पहुचे और अधिकारियों को वहां के खाद को हटाकर उस जगह को 5 दिनों के भीतर पर्यवारण के अनुकूल बनाने के निर्देश दिए। उनके साथ निगम के अपर आयुक्त विनोद पांडे, स्वस्थ भारत अभियान के कार्यपालन अभियंता द्वय रघुमणि प्रधान, योगेश कड़ू तथा जोन क्रमांक 8 के जोन आयुक्त अरुण ध्रुव तथा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |