Since: 23-09-2009

  Latest News :
आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय दर्जा विचाराधीन.   राष्ट्रगान की अवमानना मामले में ममता बनर्जी की याचिका हाई कोर्ट ने की खारिज.   अमृतपाल प्रकरण में पंजाब पुलिस ने हाई कोर्ट में दायर किया हलफनामा.   पुणे के भाजपा सांसद गिरीश बापट का निधन.   अडानी मामले की जांच को लेकर एकजुट है विपक्ष :खड़गे.   कर्नाटक विधानसभा चुनाव की घोषणा 10 मई को मतदान.   मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में 4 दिनों में 11 लाख पंजीयन हुए.   पत्नी के ऊपर जनलेवा हमला कर फांसी पर झूला पति.   शिवपुरी: जिले से गुजरा अतीक अहमद को ले जा रही एसटीएफ का काफिला.   इंदौर: होटल पपाया इन और प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी आग.   कूनो राष्ट्रीय उद्यान में नामीबिया से लाई गई मादा चीता ने दिया चार शावकों को जन्म.   हमारी सेना हर चुनौती का जवाब देने में सक्षमः शिवराज चौहान.   छत्तीसगढ़ में एक अप्रैल से लागू होगी बेरोजगारी भत्ता योजना.   राखड़ लोड वाहन ने बाइक सवार दंपति को लिया चपेट में पत्नी की मौत.   नक्सलियों ने की ओंधेरपारा के एक ग्रामीण की धारदार हथियार से हत्या.   भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाना गुनाह हो गया है : कु. सैल्जा.   नक्सलियों ने पूर्व उपसरपंच की गला घोंटकर हत्या कर दी.   मेयर एजाज ढेबर समेत कई कारोबारियों के ठिकानों पर ईडी का छापा.  
देश बिक रहा है,ट्रेने रद्द हो रही है ये है मोदी सरकार की हालत
देश बिक रहा है

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगलवार शाम श्रीनगर से रायपुर लौट आए। वे भारत जोड़ो यात्रा के समापन रैली में शामिल होने गए थे। रायपुर में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने केंद्रीय बजट के बहाने केंद्र सरकार और एक कारोबारी घराने के कथित रिश्तों पर महीन तंज कसा। उन्होंने कहा, अभी तक लगातार ट्रेनें रद्द हो रही हैं, रेलवे स्टेशन बिक रहे हैं, अब तो कुछ दिन थम ही जाएगा।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, छत्तीसगढ़ में सारी ट्रेने बंद कर दी गई थीं। नई ट्रेन जगदलपुर के लिए हो यह लोगों की डिमांड है। इसके लिए आंदोलन भी हुए। उसी प्रकार से सरगुजा साइड भी ट्रेनों की डिमांड है। यह हो जाए। वैसे भी रेल बजट तो बंद हो गया है तो अलग से कोई चर्चा तो होती नहीं, न ही डिमांड होती है।लगातार ट्रेनें रद्द भी हो रही हैं, रेलवे स्टेशन बिक भी रहे हैं। अब तो शायद कोई खरीदने वाला..., कुछ दिन तो यह थम ही जाएगा। जो नगरनार जैसे स्टील प्लांट हैं वह न बिके। हम लोगों ने तो विधानसभा में पारित किया है कि इसे राज्य सरकार को दे दें। इसे हम लोग चलाएंगे। छत्तीसगढ़ के लिए जो हम लोगों ने डिमांड किया है कि कोयले की रॉयल्टी का जो पैसा है, हमारे जीएसटी का पैसा है, सेंट्रल एक्साइज का पैसा है वह हमको दे दें। 2014 के बाद से काेयले की रायल्टी बढ़ी नहीं है। हर तीन साल में उसे बढ़ाने की बात कही गई थी लेकिन उसके बाद से उसमें कोई इजाफा नहीं हुआ।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, राहुल जी की पदयात्रा एक असंभव सा काम था। लोग सोच रहे थे कि कर पाएंगे कि नहीं कर पाएंगे। जिस दिन से घोषणा हुई थी और जब पदयात्रा शुरू हुई थी तबसे यह चर्चा थी। जैसे-जैसे पदयात्रा आगे बढ़ती गई लोग उससे जुड़ते गए। किसान, मजदूर, महिलाएं, बुजूर्ग, युवा, बच्चे सारे लाेग, सभी वर्गों के लोग उससे जुड़ते गये। भारत जोड़ो यात्रा का समापन कश्मीर में कैसे होगा लेकिन उन्होंने वह कार्य भी कर दिखाया। श्रीनगर जाकर लाल चौक पर झंडा भी फहराया। यह बहुत सफल आयोजन रहा।श्रीनगर के बारे में बात करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, जब हम लोग सात सितम्बर को निकले थे तब बादल भी था। हल्की बारिश हो रही थी। जब यहां पहुंचे तो भारी बर्फबारी हो रही थी। उस बर्फबारी में भी राहुल जी का भाषण हुआ। वहां सभी दलों के लोग थे। हम लोगों के लिए तो यह भी नया अनुभव था कि बर्फ में कैसे लोग रहते हैं। बर्फ गिरते तो पहली बार हम लोगों ने देखा।

MadhyaBharat 1 February 2023

Comments

Be First To Comment....
Video

Page Views

  • Last day : 8641
  • Last 7 days : 45219
  • Last 30 days : 64212


x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2023 MadhyaBharat News.