Since: 23-09-2009
मध्य प्रदेश के वर्तमान और पूर्व मुख्यमंत्रियों का वार प्रतिहार खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। शिवराज ने कमलनाथ को 'झूठा' भी कहा है। वे बोले- मैं श्री कमलनाथ जी से रोज सवाल पूछता हूं, लेकिन मैं हरि भजन की बात करता हूं, वह कपास ओटने लगते हैं। अब तक एक भी सवाल का जवाब उन्होंने नहीं दिया है। मैं ऐसा इसलिए कर रहा हूं, क्योंकि वे झूठ बोलते हैं।इधर, कमलनाथ ने भी पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाकर गद्दी पर बैठे शिवराज सिंह चौहान जब कागज की पर्चियां लेकर मुझसे सवाल करते हैं, तो मध्यप्रदेश की जनता हंसती है कि देखो, 18 साल से कुर्सी पर बैठा मुख्यमंत्री जिम्मेदारी से भाग रहा है।मुख्यमंत्री शिवराज हर रोज कमलनाथ से सवाल पूछ रहे हैं। बुधवार को भी उन्होंने कमलनाथ पर हमला बोला। उन्होंने कहा-पहले उन्होंने जो झूठे वादे किए, वह पूरे हुए नहीं, अब कई वादे फिर करने लगते हैं। इसलिए सच्चाई जनता के सामने होनी चाहिए। कल मैंने झूठ का पुलिंदा सामने फहराया था। उसी में से आज मेरा फिर एक सवाल है, उन्होंने अपने वचन पत्र में कहा था कि कांग्रेस नवीन फसल बीमा योजना लाएगी। फसल बीमा की इकाई खेत रहेगा। फसल बीमा योजना में, जो किसान पृथक रहना चाहेंगे, उन्हें अनुमति रहेगी। बीमा कंपनियों द्वारा किसानों को बीमा पॉलिसी एवं प्रीमियम की राशि देना सुनिश्चित किया जाएगा। कृषकों का जीवन और स्वास्थ्य भी फसल बीमा से जोड़ेंगे। नवीन फसल बीमा योजना लाना तो दूर, उन्होंने पुरानी का ही प्रीमियम नहीं भरा। इसके कारण किसानों को कांग्रेस की सरकार में फसल बीमा योजना का लाभ नहीं मिला था।
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2023 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |