Since: 23-09-2009
छिंदवाड़ा। जिले में 23 साल की एक युवती को तेंदुआ घर के समीप से खींच ले गया और मार डाला। घटना मंगलवार रात की है। बुधवार सुबह युवती का शव घर से कुछ ही दूर मक्के के खेत में मिला। घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की है। लोगों को अलर्ट रहने को कहा गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना जिले की हर्रई तहसील के दामखोह ग्राम पंचायत के ईमझिरी गांव की है। यह इलाका छिंदी फॉरेस्ट डिविजन में आता है। बताया जा रहा है कि तेंदुए का मूवमेंट ईमझिरी गांव के आसपास कई दिनों से है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत भी की थी। बताया जा रहा है कि तेंदुए की शिकार बनी रजनी भलावी पिता क्रेसलाल भलावी मंगलवार रात घर में परिवार के साथ सो रही थी। रात 12 बजे वह टॉयलेट के लिए घर से बाहर निकली, तभी तेंदुआ उस पर झपट पड़ा। उसे खींचकर तेंदुआ मक्के के खेत में ले गया। बाद में शव छोड़कर भाग गया। आज सुबह युवती के चाचा की लड़की कविता खेत की तरफ गई, तब घटना का पता चल सका।
ग्रामीणों का कहना है कि युवती की गर्दन और चेहरे पर तेंदुए के हमला करने के निशान हैं। उसके घर में माता - पिता के साथ उसका एक बड़ा भाई और तीन बहनें हैं। एक बहन की शादी हो चुकी है।
MadhyaBharat
11 October 2023
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|