Since: 23-09-2009
भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने गुरुवार को छिन्दवाड़ा से विधानसभा चुनाव 2023 के लिये नामांकन पत्र दाखिल किया। कमलनाथ ने नामांकन करने से पहले जनसभा में आरोप लगाते हुए कहा कि शिवराज सिंह चौहान ने 18 सालों में प्रदेश को भ्रष्टाचार दिया, महंगाई दी, बेरोजगारी दी और प्रदेश को पूरा चौपट प्रदेश बनाकर रख दिया है।
निशा बांगरे का का नाम लेते हुए कमलनाथ ने कहा कि मैं पूछता हूं कि इनका गुनाह क्या था? क्या इनका गुनाह केवल इतना ही था कि इन्होंने गृह प्रवेश में एक पूजा रखी और उसके लिए जब छुट्टी मांगनी चाहिए सरकार ने इनको प्रताड़ित किया और यह प्रताड़ना इनकी केवल इसलिए हुई क्योंकि यह अनुसूचित जाति से आती हैं। आज की शिवराज सिंह चौहान की सरकार भ्रष्टाचार, महिलाओं पर अत्याचार, अनुसूचित जाति और जनजातियों पर अत्याचार के लिए जानी जाती है।
कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान की सरकार में महिलाओं के साथ जगह-जगह अत्याचार हो रहे हैं और उसका एक बड़ा उदाहरण आपके सामने निशा बांगरे है। मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा आदिवासियों पर अत्याचार हो रहा है और यह आंकड़ा में नहीं दे रहा हूं बल्कि यह आंकड़ा सरकार का ही है। इसलिए मैं आपसे कहना चाहता हूं कि अब आप लोग निर्णय कर लीजिए कि हमें मिलकर इस भाजपा सरकार को सत्ता से बाहर करना है। शिवराज सिंह चौहान पूरे प्रदेश में घूमते हैं लेकिन इन्हें बेरोजगार नौजवान नहीं दिखता, ना ही ने भटकता हुआ किसान दिखता है।
MadhyaBharat
26 October 2023
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|