Since: 23-09-2009
छिंदवाड़ा। मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री और काँग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, छिंदवाड़ा विधायक कमलनाथ ने बीजेपी में जाने की अटकलों पर मंगलवार को विराम लगा दिया, उन्होंने छिंदवाड़ा हवाई पट्टी पर पत्रकारों से चर्चा में कहा कि कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है। तरह-तरह की अफवाह उड़ी, लेकिन अब शुरुआत हो गई है। श्रीनाथ ने कहा कि जैसे ही यह एआईसीसी प्रत्याशियों के नाम की घोषणा करती है वैसे ही नकुलनाथ यहां से लोकसभा के उम्मीदवार होंगे। कमलनाथ ने उनके भाजपा में जाने वाली सारी बातों को अफवाह करार दिया।
उन्होंने कहा कि मैंने तो प्रमोद कृष्णन को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा था कि कोई किसी से बंधा हुआ नहीं है, उसके बाद ये अफवाह फैला दी गई। वहीं कांग्रेस प्रवक्ता के द्वारा दिए गए बयान को लेकर कमलनाथ ने कहा कि जितेंद्र ने उसे शोकाज नोटिस दिया, उससे स्पष्टीकरण मांगा है। कमलनाथ ने अध्यक्ष पद से हटाए जाने के सवाल के जवाब देते हुए कहा कि मैंने अपना इस्तीफा दे दिया था। मैंने उसे इस्तीफा को आउट नहीं किया मुझसे पूछा गया कि किसे अध्यक्ष बनाना है मैंने बता दिया।
MadhyaBharat
6 February 2024
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|