Since: 23-09-2009

  Latest News :
भविष्य के युद्ध में कई बदलाव होंगे : रक्षा मंत्री.   भारत ने इजराइल-लेबनान सीमा की सुरक्षा स्थिति पर चिंता व्यक्त की.   सामाजिक समीकरण पर विचार नहीं करने के कारण हरियाणा में कांग्रेस की हार : उदित राज.   निहोन हिडांक्यो को शांति का नोबेल.   भारतीय प्रधानमंत्री मोदी की लाओस में चार्ल्स मिशेल मार्कोस और क्लाउस से मुलाकात.   दिल्ली में 3.3 करोड़ की कोकीन जब्त.   शारदीय नवरात्रि का समापन हवन-पूजन व कन्याभोज के साथ हुआ.   होटल की चौथी मंजिल से गिरकर गुजरात के छात्र की मौत .   मध्य प्रदेश में शस्त्र-पूजन के साथ धूमधाम से मनाया जाएगा दशहरा पर्व- मुख्यमंत्री डॉ. यादव.   श्रद्धालुओं के वाहन में ट्रक डम्पर ने मारी टक्कर दो की मौत.   केन्द्रीय मंत्री शिवराज ने निवास पर कराया कन्या भोजन.   महामंडलेश्वर स्वामी आत्मानंद गिरी को मिली जान से मारने की धमकी.   रायपुर में 101 फीट के रावण के पुतले का होगा दहन.   पिकअप वाहन नहर में गिरने की मामला : तीन बच्‍चों का शव बरामद.   आईईडी विस्फोट में पैर गवाने वाले नक्सल पीड़ितों को मिला कृत्रिम पैर.   शासकीय चिकित्सा महाविद्यालयों के छात्रों को निजी प्रेक्टिस व नौकरी करना प्रतिबंधित.   बस्तर दशहरा एवं दंतेश्वरी मंदिर दर्शन के लिए 11 से 14 अक्टूबर तक चलेगी स्पेशल ट्रेन.   छत्तीसगढ़ में अब तक 1172.0 मिमी औसत वर्षा दर्ज.  
मप्र में 23 हजार 181 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव
bhopal, Proposal for investment ,Madhya Pradesh

भोपाल । मध्य प्रदेश सरकार को सागर में शुक्रवार को आयोजित रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में 23 हजार 181 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। इससे प्रदेश में 27 हजार 375 लोगों के लिए रोजगार के अवसर पर सृजित होंगे। बंसल ग्रुप ने चार सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, एक फाइव स्टार होटल और सोलर प्लांट लगाने के लिए 1350 करोड़ रुपये, मध्य भारत एग्रो कंपनी बंडा में 500 करोड़ रुपये, पैसिफ़िकमेटा स्टील ने स्टील निर्माण के लिए 3200 करोड़, इको सीमेंट (गोयल ग्रुप) ने सीमेंट प्लांट के लिए 2000 करोड़ लगाने की बात कही है।

 

यह जानकारी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के शुभारंभ सत्र को संबोधित करते हुए दी। उन्होंने कहा कि भविष्य का बुन्देलखंड, विकसित बुन्देलखंड होगा। प्रदेश में उद्योगों के विकास का कार्य निरंतर जारी रहेगा। छोटे से छोटे उद्यमी की सहायता के लिए भी राज्य सरकार पूर्ण सहायोग देगी। केन-बेतवा परियोजना के क्रियान्वयन से बुन्देलखंड के ढाई लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई क्षमता की वृद्धि होगी, जिससे बुन्देलखंड क्षेत्र का स्वरूप बदल जायेगा। सागर में एयरपोर्ट का निर्माण होगा। इससे एविएशन क्षेत्र में संभावनाएं बढ़ेगी। प्रदेश के कई स्थानों पर विमानन की गतिविधियों के लिए केन्द्र सरकार का पूर्ण सहयोग मिल रहा है, इससे रोजगार भी बढ़ेगा।

 

छह जिलों में आरंभ हुए इन्वेस्टमेंट फेसिलिटेशन सेंटर

मुख्यमंत्री ने आरआईसी सागर के शुभारंभ अवसर पर मध्यप्रदेश में औद्योगिक निवेश के अवसरों पर केन्द्रित लघु फिल्म "एडवांटेज एमपी" का प्रदर्शन किया गया। उन्होंने एमपीआईडीसी के सागर स्थित क्षेत्रीय कार्यालय का वर्चुअल भूमि-पूजन किया। उन्होंने सागर संभाग के 6 जिलों सागर, पन्ना, टीकमगढ़, निवाड़ी, छतरपुर और दमोह में इन्वेस्टमेंट फेसिलिटेशन सेंटर और संभागीय मुख्यालय में एमपीआईडीसी के रीजनल ऑफिस का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इसके साथ ही कोयंबटूर (तमिलनाडू) में एमपीआईडीसी के कार्यालय का भी वर्चुअल शुभारंभ किया। इस अवसर पर औद्योगिक क्षेत्र से सिंधगवां की जलापूर्ति के लिए नगर निगम सागर और एमपीआईडीसी के मध्य ट्रीटेड वाटर प्रदाय के लिए एमओयू का संपादन भी हुआ। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने 96 औद्योगिक इकाइयों के आशय-पत्र जारी किए। इन इकाइयों को 240 एकड़ भूमि आवंटित की जाना है। इससे एक हजार 560 करोड़ का पूंजी निवेश एवं पांच हजार 900 से अधिक व्यक्तियों को रोजगार प्रदाय किया जाना प्रस्तावित है।

 

बुंदेलखंड इनोवेशन चैलेंज (हैकाथॉन) के विजेता पुरस्कृत

मुख्यमंत्री ने बुंदेलखंड इनोवेशन चैलेंज (हैकाथॉन) के विजेताओं बेम्बू वर्ल्ड के सुजीत तिवारी, सेवा हब के आशीष शर्मा, निम्बस गेमिंग के विपुल सिंह परमार को क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार प्रदान किए। जय अनाग गायत्री प्राइवेट लिमिटेड की निलय शर्मा को सर्वश्रेष्ठ महिला उद्यमी के रूप में पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर बुक ऑडियो के लिए सोशल मीडिया क्रिऐटर राजीव यादव भी पुरस्कृत किए गए।

 

विदेशी प्रतिनिधि भी शामिल हुए रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में

क्षेत्रीय इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के शुभारंभ सत्र में मंगोलिया के राजदूत गनबोल्ड डंबजाव, टीड्व्ल्यू के सीईओ इंगो सोईलर, थाईलैंड के महावाणिज्यदूत डोनाविट पूलसावत, मप्र सरकार के मंत्रीगण गोविंद सिंह राजपूत, चैतन्य काश्यप, धर्मेन्द्र भाव सिंह लोधी, लखन पटेल, दिलीप अहिरवार, खजुराहो सांसद वीडी शर्मा, पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव और भूपेन्द्र सिंह सहित कई वरिष्ठ जनप्रतिनिधि, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय उद्योग समूहों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

 

मध्यप्रदेश "संदेश" के अंग्रेजी संस्करण का लोकार्पण

मुख्यमंत्री ने जनसंपर्क विभाग द्वारा हिन्दी में प्रकाशित "मध्यप्रदेश संदेश" के अंग्रेजी संस्करण का लोकार्पण किया। इस अंक में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मध्यप्रदेश यात्रा, प्रदेश की पहली जनमन कॉलोनी शिवपुरी और अन्य उपलब्धियों का समावेश है। इस अवसर पर सचिव तथा जनसंपर्क आयुक्त डॉ. सुदाम खाड़े विशेष रूप से उपस्थित रहे।

 

निवाड़ी में 3200 करोड़ की लागत से इंटीग्रेटेड स्टील प्लांट लगेगा

पेसिफिक मेटा-स्टील के जेपी अग्रवाल ने कहा कि वे निवाड़ी में 3200 करोड़ की लागत से इंटीग्रेटेड स्टील प्लांट लगा रहे हैं। इससे 10 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा और प्रतिवर्ष लगभग एक हजार करोड़ का राजस्व भी शासन को प्राप्त होगा। उन्होंनें मध्यप्रदेश में मेडीकल क्षेत्र में भी गतिविधियां आरंभ करने की योजना सांझा की।

 

बंसल समूह करेगा 1350 करोड़ रुपये का निवेश

कॉन्क्लेव में आए बंसल समूह के सुनील बंसल ने कहा कि चिकित्सा उद्योग क्षेत्र में बंसल समूह कार्य कर रहा है। सागर में किडनी प्रत्यारोपण की सुविधा समूह द्वारा प्रारंभ की गई है। बंसल ने प्रदेश में 4 सुपर स्पेशियेलिटी हॉस्पीटल, एक पांच सितारा होटल और ऊर्जा क्षेत्र में 1350 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव दिया।

 

सागर ग्रुप की डाईग एण्ड प्रोसेसिंग क्षेत्र में लगभग 1400 करोड़ के निवेश की योजना

सागर ग्रुप के उद्योगपति सुधीर अग्रवाल ने कहा कि भोपाल के पास तामोट में उनकी इकाइयां कार्य कर रही हैं। टेक्सटाईल क्षेत्र में नए निवेश के प्रयास सागर ग्रुप कर रहा है। शिक्षा, स्वास्थ्य, रोटी, कपड़ा, मकान सभी क्षेत्रों में ग्रुप कार्य कर रहा हैं। उनके समूह की डाईंग एण्ड प्रोसेसिंग क्षेत्र में लगभग 1400 करोड़ रुपये के निवेश की योजना है, इससे रोजगार के अवसर निर्मित होंगे। उन्होंने कहा कि उनका समूह कॉम्पटीशन नहीं, को-आपरेशन के सिद्धांत पर कार्य करता है।

 

मध्य भारत एग्रो का सर्वाधिक निवेश मध्यप्रदेश में

मध्य भारत एग्रो के पंकज ओसवाल ने कहा कि उनके समूह का सर्वाधिक निवेश मध्यप्रदेश में है। निवेश की उद्योग मित्र नीति तथा शासन का सहयोगी रवैया अतुलनीय है। उनका समूह सागर में सिंगल सुपर फॉस्फेट का उत्पादन कर रहा है। ओसवाल ने बताया कि उनके समूह की सागर के बंडा के पास 500 करोड़ रुपये निवेश की योजना है।

 

MadhyaBharat 27 September 2024

Comments

Be First To Comment....
Video

Page Views

  • Last day : 8641
  • Last 7 days : 45219
  • Last 30 days : 64212


x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.