Since: 23-09-2009
छिंदवाड़ा। करीब एक-सवा साल जिस किसान ने जमीन संबंधी विवाद के चलते कलेक्ट्रेट परिसर में आत्महत्या का प्रयास किया था, उसने शुक्रवार को अपने खेत में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक, मोहखेड़ विकासखंड के नरसाला के रहने वाले किसान नरेश पवार के पास 15 एकड़ जमीन बेहरिया भुताई में है। पिछले साल नरेश पवार ने शिकायत की थी कि इस जमीन के एक हिस्से में किसी ने कब्जा कर लिया है। इस बात की शिकायत को लेकर न्याय नहीं मिलने की बात को लेकर किसान ने 7 दिसंबर 2021 को कलेक्ट्रेट परिसर में जहर पीकर आत्महत्या का प्रयास किया था। जिसके बाद दोबारा मोहखेड़ तहसील परिसर में किसान ने जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। शुक्रवार को नरेश पवार ने इसी जमीन पर एक पेड़ पर फंदा बनाकर खुद को लटका लिया। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है।
MadhyaBharat
17 February 2023
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|