Since: 23-09-2009
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले की रहने वाली 22 साल की युवती जब छतरपुर से सटी उत्तर प्रदेश की सीमा में निर्वस्त्र और बेहोश मिली तब हड़कंप मच गया, युवती के होश में आने के बाद महोबा और छतरपुर पुलिस ने बयान लिए। उसने घटना छतरपुर की बताई। युवती ने बताया कि कॉन्स्टेबल संजय तिवारी पर रेप का केस चल रहा है। केस होने के बाद से वो फरार था। एसपी ने उसे निलंबित कर दिया था। इसी केस की पेशी के लिए वह डेढ़ महीने पहले छतरपुर आई थी। तब आरोपी और उसके परिवार के लोगों ने उसे किडनैप कर अलग-अलग जगह रखा, पीटा और गैंगरेप किया। उधर, आरोपी परिवार की ओर से भी युवती को षड्यंत्रकारी बताते हुए SP से शिकायत की गई है। आरोपी कॉन्स्टेबल और उसका परिवार टीकमगढ़ के खरों गांव का रहने वाला है।वहीं युवती की शिकायत पर 9 आरोपियों पर किडनैपिंग, मारपीट और गैंगरेप की FIR दर्ज की गई है। आरोपियों में एक महिला भी है। SP ने कॉन्स्टेबल जांच के लिए SIT का गठन किया है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |