Since: 23-09-2009
ग्वालियर में कमलाराजा गर्ल्स कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा के साथ रेप का मामला सामने आया है जहां कॉलेज के प्रोफेसर ने छात्रा को प्रोफेसर पद के साथ, बीएससी में पास कराने का झांसा देकर रेप करता रहा।पीड़िता का कहना है कि प्रोफेसर ने मुझसे दोस्ती की और मुझसे कहा कि तुम मेरी बात मानोगी तो मैं तुम्हें पास करवा दूंगा। तुम्हें कॉलेज में प्रोफेसर भी बनवा दूंगा। इसके बाद हमारी दोस्ती हो गई और प्रोफेसर ने मुझे अपना फोन नंबर दिया। फिर वह मुझसे बात करने लगे। 9 अप्रैल 2022 को प्रोफेसर ने मुझे कॉलेज के चेम्बर में बुलाया और मुझे अकेले में ले जाकर वो मुझे गलत जगह छूने लगे। शोर मचाने का प्रयास किया तो मेरा मुंह दबा लिया। जब मैं घर पहुंची तो प्रोफेसर ने फोन पर बात करते हुए कहा कि मैं तुमसे प्यार करता हूं और तुम्हे अच्छे नम्बर से पास करवा दूंगा एवं कॉलेज में प्रोफेसर का जॉब दिलवा दूंगा। यदि मेरी बात नहीं मानी तो फेल कर दूंगा और करियर बिगाड़ दूंगा। मैं (छात्रा) काफी डर गई थी। कॉलेज नहीं जाने पर वह फोन करके बुला रहे थे।मैं घर पर रोने लगी तो मां ने पूछा और मैंने आपबीती सुनाई। इसके बाद मां और छात्रा थाने पहुंची।जहां एक दिन पहले छात्रा ने कम्पू थाने पहुंचकर शिकायत की । जिसके बाद पुलिस ने आरोपी प्रोफेसर को तत्काल गिरफ्तार कर लिया है।उधर शहर के सिटी सेंटर मॉडल टाउन निवासी 47 वर्षीय महिला (आरोपी प्रोफेसर की पत्नी) ने पुलिस थाने में छात्रा के पिता पर ही 20 लाख रंगदारी का आरोप लगाते हुए खुद के रेप किए जाने की एफआई आर दर्ज करा दी है। ग्वालियर में पहली बार रेप के मामले में क्रॉस FIR दर्ज की गई हैं।रेप के मामलों पर सीएसपी विजय भदौरिया का कहना है कि एक छात्रा ने प्रोफेसर के खिलाफ उसे पास कराने व कॉलेज में ही प्रोफेसर का जॉब दिलाने का झांसा देकर दुष्कर्म की शिकायत की थी।मामला दर्ज करने के बाद आरोपी को पकड़ लिया गया है। इसी मामले से जुड़ा एक दुष्कर्म का मामला सिरोल थाना में दर्ज हुआ है। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |