Since: 23-09-2009

  Latest News :
अमित शाह ने भारत का पहला राष्ट्रीय IED डेटा मैनेजमेंट सिस्टम लॉन्च किया.   टीएमसी सांसदों का प्रदर्शन और हिरासत.   IPAC ऑफिस पर ED की रेड के बाद ममता बनर्जी का बीजेपी पर हमला.   लालू प्रसाद यादव समेत 41 आरोपियों के खिलाफ दिल्ली कोर्ट ने तय किए आरोप.   जुमे की नमाज से पहले तुर्कमान गेट इलाके में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था.   आज होगा WPL 2026 का धमाकेदार शुरुआत.   इंदौर में भीषण सड़क हादसा:पूर्व गृह मंत्री बाला बच्चन की बेटी समेत 3 की मौत.   भागीरथपुरा दूषित मामले में कांग्रेस घेरेगी भाजपा को.   मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का सुआलकुची सिल्क विलेज भ्रमण.   सीधी जिले में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास.   उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल आज लेंगे जिला विकास सलाहकार समिति की बैठक.   भोपाल में पानी की गुणवत्ता पर संकट, चार सैंपल फेल.   छत्तीसगढ़ की राजनीति में मंत्री के बयान से हलचल.   महासमुंद स्कूल परीक्षा में \'राम\' नाम पर विवाद.   बालोद में देश का पहला नेशनल रोवर-रेंजर जंबूरी, तैयारियां पूरी.   गोडसे पर बयान से छत्तीसगढ़ की राजनीति में बवाल.   नक्सल विरोधी अभियान में 2025 बना ऐतिहासिक साल.   ग्रामीण महिला सशक्तिकरण के लिए NIT रायपुर को मिली STREE परियोजना की स्वीकृति.  
बिपरजॉय से राजस्थान में जनजीवन अस्त-व्यस्त
jaipur, Life disrupted ,Rajasthan

जयपुर। अरब सागर से उठे चक्रवाती तूफान 'बिपरजॉय' ने राजस्थान के कई जिलों में कहर बरपा दिया है। इसके असर से राज्य के कई इलाकों में पिछले 36 घंटे से बारिश चल रही है, जिससे बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। बाड़मेर, सिरोही, बांसवाड़ा, उदयपुर, राजसमंद, पाली, अजमेर, कोटा सहित कई जिलों में तेज बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। इन जिलों के कुछ इलाकों में अब तक 10 से लेकर 13 इंच तक बरसात हो चुकी है। तूफान की रफ्तार में रविवार को चार जिंदगियां काल के गाल में समा चुकी हैं।

बाड़मेर जिले के सेड़वा थाना इलाके गंगासरा गांव की नाड़ी (तालाब) में डूबने से दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई। वहीं, राजसमंद के निकट बाघोटा गांव में चट्टान के नीचे दबने से युवक की मौत हो गई। राजसमंद के ही केलवा गांव में आज मकान का छज्जा गिरने से एक महिला की मौत हो गई। जालोर जिले के सांचौर में सुरावा बांध टूटने से कई इलाके डूब गए हैं। बांध टूटने से नर्मदा लिफ्ट कैनाल में पानी बढ़ने से वह भी टूट गई है। अब सबसे ज्यादा खतरा सांचौर शहर पर मंडरा रहा है। शनिवार रात बांध टूटने की जानकारी मिलते ही पूरे शहर को खाली कराने की कोशिश की गई है।

जयपुर में भी रविवार सुबह से बारिश का दौर चला। शहर के साथ जयपुर संभाग के दौसा, अलवर जिलों में तेज बारिश से मौसम बदला है। जालोर जिले के सांचौर के आस-पास पिछले 36 घंटे से मूसलाधार बारिश हो रही है। गुजरात की तरफ से भी यहां बने सुरावा बांध में लगातार पानी आ रहा था। ज्यादा पानी का भराव होने के चलते शनिवार देर रात बांध टूट गया। यह पानी शहर की तरफ बढ़ गया है। अचानक शहर में पानी आने की जानकारी मिलने के बाद देर रात लोगों ने बाजार में अपनी दुकानें खाली करनी शुरू कर दी। निचले इलाके के लोगों को भी सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए कह दिया गया।

सुरावा से पानी हाड़ेतर होते हुए जाजूसन तक पहुंच गया। इसके बाद आगे बन रही भारतमाला एक्सप्रेस वे सड़क के पुल से होते हुए सांचौर की तरफ जलस्तर रात में बढ़ गया। नर्मदा नहर की सांचौर लिफ्ट कैनाल में ज्यादा पानी आने से वह भी टूट गई है।

मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक बिपरजॉय का प्रभाव रविवार शाम से कल सुबह तक अजमेर, जयपुर, टोंक, सवाई माधोपुर समेत आस-पास के जिलों में देखने को मिलेगा। इन जिलों में आज और कल बारिश होगी। इसके बाद 19 और 20 जून को इसका असर भरतपुर, कोटा संभाग के जिलों में रहेगा। कल चक्रवात अधिक कमजोर होकर डिप्रेशन से वेल मार्क लो प्रेशर एरिया में बदल जाएगा। चक्रवात अभी नॉर्थ-ईस्ट की तरफ आगे बढ़ रहा है। बाड़मेर जिले के सेड़वा थाना इलाके गंगासरा गांव की नाड़ी में डूबने से दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई। कुल पांच बच्चे बारिश से भरे पानी में नहाने नाड़ी पर गए थे। दो के डूबने पर बाकी तीन दोस्तों ने घर जाकर परिवार को सूचना दी। एसआई लूणाराम के मुताबिक गंगासरा निवासी कृपाल सिंह (8) पुत्र दीप सिंह और खेत सिंह (7) पुत्र चैन सिंह की मौत हो गई।

बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा सिरोही के शिवगंज में 315 मिमी हुई। इसके अलावा सिरोही में 126, शिवगंज (सिरोही) में 315, रेवदर (सिरोही) में 243, पिंडवाड़ा (सिरोही) में 176, माउंट आबू (सिरोही) में 203, कुंभलगढ़ (राजसमंद) में 120, देवगढ़ (राजसमंद) में 147, आमेट (राजसमंद) में 71, जोधपुर में 84.5, लूणी (जोधपुर) में 91, शेरगढ़ (जोधपुर) में 60, झंवर (जोधपुर) में 104 मिमी बारिश हुई। जालोर के अलावा सिरोही व बाड़मेर में भी बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। यहां कई इलाकों में 4 से 5 फीट तक पानी भर गया। इसके बाद लोगों को एनडीआरएफ-एसडीआरएफ की मदद से रेस्क्यू करना पड़ा।

जोधपुर की महामंदिर सड़क, परकोटा शहर की सड़क और सोजतीगेट सड़क पर 2 से 3 फीट तक पानी भर गया। रेलवे ने भीलड़ी, बाड़मेर और मुनाबाव रेल खंड पर 6 ट्रेनें रविवार के लिए रद्द कर दीं। जोधपुर रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विकास खेड़ा ने बताया कि जोधपुर-भीलड़ी-जोधपुर एक्सप्रेस, जोधपुर-पालनपुर-जोधपुर एक्सप्रेस, बाड़मेर-मुनाबाव-बाड़मेर एक्सप्रेस, जोधपुर-बाड़मेर-जोधपुर-एक्सप्रेस, जोधपुर-बाड़मेर-जोधपुर एक्सप्रेस तथा जोधपुर-बाड़मेर-जोधपुर एक्सप्रेस 18 जून को भी रद्द रहेगी। रेलवे ने बाड़मेर से होकर गुजरने वाली 14 ट्रेनों को भी रद्द कर दिया है।

MadhyaBharat 18 June 2023

Comments

Be First To Comment....
Video

Page Views

  • Last day : 8641
  • Last 7 days : 45219
  • Last 30 days : 64212


x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2026 MadhyaBharat News.