Since: 23-09-2009
आदिपुरुष फिल्म को लेकर कांग्रेस ने अपना विरोध दर्ज कराया और सुकमा सिनेमा हाल में ताला जड़ दिया। इसके साथ ही सेंसर बोर्ड के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कहा कि ये फिल्म सनातन धर्म के खिलाफ हैं। नगर पालिका अध्यक्ष राजू साहू अपने समर्थकों के साथ पहुंचे और विरोध प्रदर्शन कर सेंसर बोर्ड का पुतला दहन भी किया।जिला मुख्यालय स्थित सारदा सिनेमा हाल पहुंचे नगर पालिका अध्यक्ष राजू साहू व उनके समर्थकों ने आदिपुरुष फिल्म को लेकर विरोध दर्ज किया। सिनेमा के चल रही आदिपुरुष फिल्म को बंद कराया और ताला जड़ दिया। वहीं फिल्म के राइटर मनोज मुंतशिर, निर्माता कृष्ण कुमार, निर्देशक ओम रावत, सेंसर बोर्ड के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पालिकाध्यक्ष राजू साहू ने कहा कि यह फिल्म सनातन धर्म के खिलाफ है। इस फिल्म में वाल्मीकि रामायण और तुलसीदास के रामायण को बदलकर दिखाया गया है। भगवान राम का व्यक्तित्व सौम्य था, जबकि इसमें महाबली दिखाया गया है।राजू साहू एवं कार्यकर्ताओं ने आदिपुरुष फिल्म को हिंदू धर्म की धार्मिक मान्यताओं से खिलवाड़ करने वाली फिल्म बताया। आगे कहा फिल्म आदिपुरुष में पूरी दुनिया के अराध्य प्रभु श्रीराम, भगवान हनुमान, लक्ष्मण, माता सीता की छवि को खराब करने का काम इस फिल्म ने किया है। बेतुके संवाद लिखे गए हैं, पूरी रामायण को बदलने का सुनियोजित षड़यंत्र किया गया है। ऐसे ऐसे संवाद लिखे है, जो सड़क छाप है। आज की पीढ़ी पर इसका बिलकुल गलत प्रभाव पड़ेगा। भाजपा की सरकार, सेंसर बोर्ड, स्वंभू हिंदूवादी संगठन सब आंखें मूंद कर सो रहे हैं। इससे साफ जाहिर होता है कि भाजपा के लिए प्रभु राम सिर्फ वोट पाने का माध्यम है।
MadhyaBharat
22 June 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|