Since: 23-09-2009
सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में विधानसभा चुनाव के दौरान नक्सलियों ने अलग-अलग स्थानों में फायरिंग व आईईडी विस्फोट कर सुरक्षा बलों के जवानों एवं मतदान दलों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की है। सुकमा जिले में दिनभर चार अलग-अलग मुठभेड़ हुई है, जिसमें पांच जवान घायल हो गए। पुलिस आधा दर्जन नक्सली मारे जाने का दावा कर रही है।
बंडा मतदान केंद्र की करीब सुरक्षा बल के जवानों के साथ नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें करीब 10 मिनट तक दोनों ओर से गोलियां चली। सुरक्षा बल की जवाबी कार्रवाई में भारी पड़ता देख नक्सली पीछे हटे। बीजापुर जिले में पहले चरण का चुनाव के दौरान जिले के ग्राम पादेडा के दक्षिण में आज लगभग 1.30 बजे के आस-पास सीआरपीएफ 85 बटालियन के जवानों की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल की आड़ लेकर भागने में कामयाब रहे। मुठभेड़ लगभग 5-10 मिनट चली, जिसमें जवानों ने नक्सलियों को 2-3 शव उठाकर भागते हुए देखा। साथ ही घटना स्थल पर सर्चिंग के दौरान मौके पर खून के धब्बे एवं घसीटने के चिन्ह भी मिले हैं, मुठभेड़ में शामिल सभी जवान सुरक्षित हैं।
तीसरी मुठभेड़ सुकमा जिले के ताड़मेटला और दुलेड के बीच सीआरपीएफ और नक्सलियों के बीच कोबरा 206 के जवानों के साथ हुई। मीनपा में पोलिंग पार्टी को सुरक्षा देने के लिए जंगलों मे जवान तैनात थे। इस दौरान नक्सलियों ने हमला शुरू किया, लगभग 20 मिनट तक मुठभेड़ चली। इसमें सीआरपीएफ के तीन जवान घायल हुए। एक को हेलीकॉप्टर से बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है। पुलिस भी आधा दर्जन नक्सली मारने का दावा कर रही है।
कांकेर जिले के अंतर्गत आने वाले ग्राम उलिया में मंगलवार को शाम 4 बजे नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी हुई। आधे घंटे तक चली गोलीबारी में वहां पर भैंस चरा रहा एक ग्रामीण गोली लगने से घायल हो गया। घायल ग्रामीण के चिल्लाने के बाद उसकी आवाज सुनकर वहां से गुजर रहे भाजपा नेता रतन हलदर ने उसे बांदे समुदाय केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया है, जहां पर उसका इलाज चल रहा है।
नारायणपुर जिला के थाना ओरछा के तादुर के जंगल में एसटीएफ और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। एसटीएफ की जवाबी कार्रवाई के बाद नक्सली जंगल की आड़ लेकर भाग गए। सभी जवान सुरक्षित है। एरिया में सर्चिंग तेज कर दी गई है।
MadhyaBharat
7 November 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|