Since: 23-09-2009
सिंगरौली। जिले के मोरवा शहर में दीपावली की देर रात एक फर्नीचर की दुकान और दुकान में भीषण आग लग गई। आग इतनी विकराल थी कि उसकी जद में आकर मकान और दुकान दोनाें पूरी तरह से जल कर खाक हो गए। सूचना देने के करीब डेढ़ घंटे बाद मौके पर दमकल की गाड़ी पहुंची और सोमवार सुबह तक आग पर काबू पाने का प्रयास जारी रहा।
जानकारी अनुसार शहर के पुरानाब बाजार स्थित विनोद जायसवाल की फर्नीचर की दुकान में दीपावली की देर रात करीब दो बजे शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। थोड़ी ही देर में आग ने विकराल रुप ले लिया और दुकान के ऊपर बने मकान को भी अपनी चपेट में लिया। देखते ही देखते आग की चपेट में दुकान सहित पूरा मकान आ गया। आगजनी की भीषणता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इस घटना में विनोद जायसवाल के बगल में ही बनी उनके भाई रोहित जायसवाल की दुकान भी स्वाहा हो गई।
देर रात रहवासियों ने मकान और दुकान से आग की लपटें निकलती देखी तो घर के लोगों के सूचना दी और आग बुझाने के प्रयास में जुट गए। इसी दौरान लोगों द्वारा स्थानीय पुलिस प्रशासन समेत दमकल विभाग व विद्युत विभाग को भी सूचित किया गया। सूचना के बाद भी दमकल के वाहन करीब डेढ़ घंटे की देरी से पहुंचे। तब तक आग ने दो दुकान समेत ऊपर के मकान को पूरी तरह से अपनी चपेट में लिया था। आगजनी से सब कुछ जलकर स्वाहा हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से घर में रखे सिलेंडर और कीमती सामानों को लेकर घर वालों को भाग खड़ा होना पड़ा। बताया जाता है कि दोनों भाइयों के परिवारों को मिलाकर करीब दर्जन भर लोग ऊपर बने मकान में रहते थे। सोमवार सुबह तक आग पर काबू पाने का प्रयास जारी था।
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2023 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |