Since: 23-09-2009

  Latest News :
माकन की टिप्पणी पर भड़की आआपा.   कश्मीर में भीषण शीतलहर पानी की आपूर्ति लाइनें जमीं .   बसपा ही एक ऐसी पार्टी जो गरीब कार्यकर्ताओं की कमाई पर निर्भरः मायावती .   केजरीवाल से मिलने पहुंचे दिल्ली वक्फ़ बोर्ड के इमामों और मोअज्जिन को पुलिस ने रोका.   जेपी नड्डा के आवास पर एनडीए घटक दलों के नेताओं ने की बैठक.   प्रधानमंत्री ने केन-बेतवा लिंक परियोजना का किया शिलान्यास.   अटल जी के सपने को साकार कर रहे हैं प्रधानमंत्री मोदी : केंद्रीय मंत्री पाटिल.   परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी.   एमआईजी क्षेत्र में दूध का वाहन पलटा.   श्योपुर की सड़क पर घूमते नजर आया कूनो के जंगल में छोड़ा गया चीता अग्नि.   जबलपुर में बजरंग दल की शौर्ययात्रा पुलिस ने रोकी.   स्वच्छता अभियान के तहत ऊर्जा मंत्री पहुंचे द्वार-द्वार.   एक ही परिवार के धर्मांतरित सात सदस्याें ने घर वापसी की.   भाजपा अनुशासित पार्टी सर्वानुमति से हुए मंडल अध्यक्षों के चुनाव : उप मुख्यमंत्री साव.   वीर बाल दिवस हम सभी की राष्ट्र निर्माण के प्रति जिम्मेदारी को समझने का देता है अवसर : मुख्यमंत्री साय.   आरक्षक की माेटरसाइकिल अनियंत्रित हाेकर ट्रांसफार्मर से टकराई.   अज्ञात वाहन ने स्कूटी सवार युवकाें काे मारी टक्कर दाे की माैत.   सबसे ऊंचे नक्‍सली स्मारक काे जवानों ने बम विस्फाेट से उड़ाया.  
एक तारीख से भारत में चालू होगी नई एयरलाइनः सिंधिया
morena, New airline , Scindia

मुरैना। केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंशा है कि हमें रूकना नहीं, हमें झुकना नहीं, जब तक एक विकासशील भारत नहीं बन जाता, तब तक निरंतर कार्य करना है। हम आत्मनिर्भर बनेंगे, यह हमारा विश्वास है। इस क्षेत्र में रेल और बांधों का निर्माण सिंधिया परिवार की देन है। एक तारीख से भारत में नई एयरलाइन चालू होगी।

 

केन्द्रीय मंत्री सिंधिया बुधवार को सुमावली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बंधा में विकसित भारत संकल्प यात्रा को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने नौ करोड़ 69 लाख रुपये से अधिक के हितलाभ भी वितरित किये। कार्यक्रम में कृषि मंत्री ऐदल सिंह कंषाना, विधायक सरला रावत, पूर्व मंत्री मुंशीलाल, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. योगेशपाल गुप्ता, राकेश मावई समेत क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों के ग्रामीणजन उपस्थित थे।

 

उन्होंने कहा कि बड़े महाराज द्वारा ग्वालियर में छोटा एरोड्रम (हवाई अड्डा) बनाया था, किन्तु प्रधानमंत्री मुझे नागरिक उड्डयन मंत्री की जिम्मेदारी दी है, मैं भी अपनी जिम्मेदारी के साथ एरोड्रम को बड़ा हवाई अड्डा बना रहा हूं, जो आगे 50 वर्षो के लिये काम आयेगा। ढ़ाई लाख स्क्वार फिट में बनकर तैयार होगा। ऐसा भोपाल, इंदौर में भी नहीं होगा। यहां से बैंगलूरू, इंदौर, हैदराबाद और दिल्ली के लिये उड़ान भरी जाएगी। इसके साथ ही एक प्लेन ग्वालियर से दिल्ली और अयोध्या के लिये भी जायेगा। एक तारीख से भारत में नई एयरलाइन प्रधानमंत्री के अहमदाबाद से जुड़ जायेगी, जिससे लोग आसानी से जा सकेंगे। प्रधानमंत्री की मंशा है कि हवाई चप्पल वाला भी व्यक्ति हवाई जहाज की शहर करे, ऐसी उनकी तमन्ना है, ऐसा मैं बनाकर रहूंगा। हमें रूकना नहीं, हमें झुकना नहीं, जब तक एक विकासशील भारत को बनाना नहीं, जब तक भारत को आत्मनिर्भर नहीं बना सकें, तब तक हमें रूकना नहीं। भारत को विश्वगुरू के रूप में स्थापित करना है।

 

सिंधिया ने कहा कि आज मुझे बड़ी खुशी हो रही है कि उज्जवला योजना के तहत जिन महिलाओं को गैस-सिलेण्डर दिये जा रहे हैं, तो अब वे उस धुआं से मुक्ति पा सकेंगी। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के लिये कृषि मंत्री वटवृक्ष के रूप में है। सुमावली से जनता से इन्होंने दिल जीता है, मैं ऐदल सिंह और सुमावली की जनता को दिल से धन्यवाद देता हूं। मध्यप्रदेश की विधानसभा में विधायक बनाकर भेजा है, इनकी काबीलियत पर मुख्यमंत्री ने इन्हें कृषि मंत्री का दायित्व सौंपा है। प्रदेश के आठ करोड़ अन्नदाताओं की बागडोर कृषि मंत्री के रूप में ऐदल सिंह कंषाना संभालेंगे। यह जिम्मेदारी बहुत बड़ी है, वो ऐदल सिंह क्षमता रखते हैं।

 

उन्होंने कहा कि माधव महाराज ने श्योपुर, मुरैना, ग्वालियर, भिण्ड, शिवपुरी, दतिया, अशोकनगर, रतलाम, राजस्थान के भी कई जिले ऐसे थे, जहां उन्होंने कच्चे तालाव बनाये थे। वे तालाव आज भी जीवित है, जिसमें हरषी का बांध आज पूरे भारत में चिन्हित है। उन्होंने कहा कि केनाल पर भी 130 वर्ष पूर्व कार्य किया था, वे केनाल आज किसानों के लिये जीवन दायिनी के रूप में कार्य कर रही है। मेरा सुमावली की जनता से प्यार और मोहम्मत का रिश्ता है। मेरा विश्वास है कि जान चली जाये पर विश्वास नहीं जाना चाहिए। चम्बल माटी की क्षमता है, जो भी चंबल का पानी पीता है, उसमें क्षमता भी होती है, उस पानी में चीनी जैसी मिठास भी होती है। जिन लोगों ने चम्बल का पानी पिया है, उन लोगों का ऐदल सिंह ने दिल जीत लिया है।

 

सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर से आगरा का छह लेन स्वीकृत हुआ है, जिसकी लागत चार हजार करोड़ रुपये होगी। मेरी केन्द्रीय मंत्री गड़करी से इस संबंध में बात हो गई है। अब ग्वालियर से आगरा का सफर एक घंटा 15 मिनिट में पूरा कर सकेंगे।

MadhyaBharat 24 January 2024

Comments

Be First To Comment....
Video

Page Views

  • Last day : 8641
  • Last 7 days : 45219
  • Last 30 days : 64212


x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.