Since: 23-09-2009
कछार । मणिपुर के जिरीबाम जिले से अपहृत तीन महिलाओं और तीन बच्चों के शवों को शुक्रवार की देर रात को बरामद किया गया। शनिवार को सभी के शव पोस्टमार्टम के लिए असम के कछार जिला मुख्यालय शहर सिलचर स्थित सिलचर मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में लाया गया।
पुलिस ने बताया कि शुक्रवार रात को असम राइफल्स ने असम-मणिपुर सीमा के पास बराक नदी के ऊपरी हिस्से से शव बरामद किए। कुकी उग्रवादियों द्वारा इन सभी का अपहरण कर लिया गया था।
सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार की रात बरामद किए गए शवों में जिरीबाम जिलांतर्गत बडबेकरा थाना क्षेत्र निवासी युरेम्बम रानी देवी (60), तेलिम थोइबी देवी (31), उनकी बेटी तेलेम थाजामानबी देवी (8), लैशराम हेइतोम्बी देवी (35), उनके दो बेटे लैशराम चिंगहिंगानबा सिंह उम्र 2.5 वर्ष और लैशराम लामनगांमा सिंह उम्र 10 महीने शामिल हैं।
इधर, जानकारी के अनुसार 11 नवंबर को मणिपुर के जिरीबाम जिले में सीआरपीएफ के साथ मुठभेड़ के दौरान मारे गए 10 संदिग्ध उग्रवादियों के शव शनिवार को मार समुदाय के लोगों और प्रदर्शनकारियों को सौंपे गए। शवों को मासिमपुर सैन्य अड्डे पर ले जाया जाएगा, जिसके बाद मणिपुर के चुराचांदपुर ले जाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि सिलचर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के शव गृह के बाहर मार और कुकी समुदाय के लोगों की पुलिस के साथ शवों के पोस्टमार्टम को लेकर झड़प भी हुई।
उल्लेखनीय है कि हथियारबंद कुकी उग्रवादियों ने पिछले सोमवार (11 नवंबर) की दोपहर को जिरीबाम जिले के बाराबेकरा पुलिस स्टेशन और सीआरपीएफ पोस्ट से सटे जकुराधार करोंग में जौख सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की थी। मुठभेड़ में दस हथियारबंद उग्रवादियों ढेर हो गये थे। उग्रवादियों के शवों के पास से तीन एके सीरीज की राइफल, चार सेल्फ-लोडिंग राइफल (एसएलआर), दो इंसस राइफल, एक रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड (आरपीजी), एक पंप-एक्शन गन, कई बीपी हेलमेट और कई मैगजीन सहित हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए थे।
इस बीच, उसी दिन से तीन महिलाओं और तीन बच्चों सहित कुल आठ नागरिक लापता हो गये थे। पुलिस और सुरक्षा बलों ने पिछले कुछ दिनों में उनकी सघन तलाश शुरू कर दी थी। घटना के बाद मंगलवार की सुबह, जिरीबाम जिले के संबंधित क्षेत्र में संगठित संघर्ष स्थल के बगल में एक झाड़ी से लैशराम सैद और मैबाम केशोर नामक दो महिलाओं के शव बरामद किए गए थे।
MadhyaBharat
16 November 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|