Since: 23-09-2009
सिडनी । भारत के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा ने महत्वपूर्ण सिडनी टेस्ट से अपने बाहर होने को लेकर कहा कि उन्होंने कोच और चयनकर्ता से बात करने के बाद यह फैसला किया।
रोहित ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर दूसरे दिन लंच ब्रेक के दौरान प्रसारणकर्ताओं से कहा, "कोच और चयनकर्ता के साथ मेरी बातचीत बहुत साधारण थी - मेरे बल्ले से रन नहीं आ रहे थे, फॉर्म में नहीं हूं और यह एक महत्वपूर्ण मैच है इसलिए हमें फॉर्म में चल रहे खिलाड़ियों की जरूरत है। आप टीम में कई खराब फॉर्म वाले खिलाड़ियों को नहीं रख सकते।"
न्होंने कहा, "यह सरल पहलू मेरे दिमाग में चल रहा था। इसलिए मुझे लगा कि मुझे कोच और चयनकर्ता को यह बताना चाहिए... कि मैं इस तरह से सोच रहा हूँ। उन्होंने मेरे फैसले का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि आप इतने सालों से खेल रहे हैं, आप जानते हैं कि क्या करना है और क्या नहीं करना है। मेरे लिए यह एक कठिन निर्णय था, लेकिन यह एक समझदारी भरा निर्णय भी था। मैं बहुत आगे के बारे में नहीं सोचना चाहता था। अभी इस समय केवल यही सोचना था कि टीम को क्या चाहिए।"
भारत मेलबर्न में मनोबल तोड़ने वाली हार के बाद सिडनी पहुंचा, जहां उसने मैच ड्रा करने और अंतिम मैच में बराबरी पर रहने का मौका गंवा दिया। भारत ने अपने आखिरी सात विकेट 34 रन पर गंवा दिए और अंतिम सत्र में ढेर हो गया और मेजबान टीम को 2-1 से सीरीज में बढ़त दिला दी। रोहित, जिन्होंने शीर्ष क्रम में वापसी करने का फैसला किया, लगातार असफल रहे और उन्होंने 3 और 9 रन बनाए। उन्होंने सीरीज की कुल पांच पारियों में केवल 31 रन बनाए।
रोहित ने कहा, "यह फैसला मैंने यहां पहुंचने के बाद लिया क्योंकि खेल खत्म होने के बाद हमारे पास बीच में केवल तीन दिन थे। उसमें भी एक दिन नया साल था। मैं नए साल पर कोच और चयनकर्ताओं को इस फैसले के बारे में नहीं बताना चाहता था। लेकिन मेरे दिमाग में यह चल रहा था कि मैं बहुत कोशिश कर रहा हूं लेकिन यह मेरे लिए नहीं हो रहा है। इसलिए मुझे यह स्वीकार करना पड़ा कि यह नहीं हो रहा है और मेरे लिए इससे अलग होना महत्वपूर्ण था।"
रोहित के लिए यह कठिन फैसला काफी आत्म-जागरूकता के साथ आया, लेकिन उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया कि वह अभी भी खेल से बाहर नहीं हुए हैं। उन्होंने कहा, "यह निर्णय संन्यास का निर्णय नहीं है। न ही मैं खेल से अलग होने जा रहा हूँ। मैं इस टेस्ट से बाहर हो गया क्योंकि बल्ला अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहा था... इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि मैं दो या पाँच महीने बाद रन नहीं बना पाऊँगा। हमने क्रिकेट में यह अक्सर देखा है कि हर मिनट, हर सेकंड, हर रोज़ ज़िंदगी बदलती है। इसलिए मुझे खुद पर भरोसा है कि चीज़ें बदलेंगी। साथ ही, मुझे यथार्थवादी भी होना होगा।"
उन्होंने कहा, "आप जानते हैं, अगर कोई माइक, लैपटॉप या पेन लेकर आता है... तो वे जो कहते हैं, उससे हमारी ज़िंदगी नहीं बदलती। हम इतने लंबे समय से यह खेल खेल रहे हैं। ये लोग तय नहीं कर सकते कि हमें कब खेलना चाहिए, कब नहीं, कब हमें बाहर बैठना चाहिए या कब मुझे कप्तानी करनी चाहिए। मैं समझदार हूँ, परिपक्व हूँ, दो बच्चों का पिता हूँ... इसलिए मुझे इस बात का थोड़ा अंदाजा है कि मुझे ज़िंदगी में क्या चाहिए।"
अपने फ़ैसले के बारे में आगे बताते हुए रोहित ने बताया कि यह कितना मुश्किल था, लेकिन टीम की भलाई के लिए उन्हें यह फ़ैसला लेना पड़ा। उन्होंने कहा, "यह बहुत-बहुत मुश्किल है। मैं इतनी दूर से आया हूँ। क्या मैं बाहर बैठने आया हूँ? मैं अपनी टीम के लिए खेलना और जीतना चाहता हूँ। 2007 में जब मैं पहली बार ड्रेसिंग रूम में आया था, तब से यही चल रहा है... मुझे अपनी टीम के लिए खेल जीतना है। कभी-कभी आपको यह समझने की ज़रूरत होती है कि टीम को क्या चाहिए। अगर आप टीम को आगे नहीं रखते हैं, तो इसका कोई फ़ायदा नहीं है। आप अपने लिए खेलते हैं, रन बनाते हैं और मौज-मस्ती करते हैं... इसका क्या फायदा? अगर आप टीम के बारे में नहीं सोचते, तो आपको उस तरह के खिलाड़ी नहीं चाहिए। हम इसे टीम क्यों कहते हैं? क्योंकि इसमें 11 खिलाड़ी खेलते हैं, एक या दो खिलाड़ी नहीं। टीम के लिए जो ज़रूरी है, उसे करने की कोशिश करें।"
MadhyaBharat
4 January 2025
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|