Since: 23-09-2009

  Latest News :
बलूचिस्तान ट्रेन हमले पर पाकिस्तान ने भारत पर लगाए गंभीर आरोप.   मणिपुर में पीएलए विद्रोही गिरफ्तार.   वोट की ताकत समझ सत्ता की मास्टर चाबी पाना ही कांशीराम को सच्ची श्रद्धांजलि : मायावती.   भाजपा ने अमृतसर में मंदिर पर हमले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की.   नासा के विल्मोर और विलियम्स के घर लौटने का रास्ता साफ.   पंजाब पुलिस ने आईएसआई आतंकी के तीन गुर्गे पकड़े.   झाबुआ में शीघ्र आरंभ होगा मेडिकल कॉलेज : मुख्यमंत्री डॉ. यादव.   बाबा महाकाल के दरबार में पहुंचे अभिनेता अर्जुन रामपाल.   मुख्यमंत्री डॉ यादव ने उज्जैन में नागरिकों के साथ खेली फूलों की होली.   भोपाल पुलिस कमिश्नरेट द्वारा धूमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोह.   मध्‍य प्रदेश में मार्च के आखिरी 15 दिनों में पड़ेगी अप्रैल जैसी गर्मी.   ऑइल फील्डस बिल भारत के ऊर्जा क्षेत्र को और भी अधिक मजबूत करेगा : मुख्यमंत्री डॉ. यादव.   सड़क दुर्घटना में भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष की बेटी की मौत.   पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश के बेटे चैतन्य ईडी के दफ्तर में होंगे पेश.   टमाटर की कीमत गिरने से किसानों को लागत निकालना हुआ मुश्किल.   कोरबा में कोयला कारोबारी की संदिग्ध मौत.   हसदेव ताप विद्युत गृह रखरखाव में लापरवाही से आईसीटी में लगी आग.   दिन में प्रचंड गर्मी व रात में सर्दी-वायरल बुखार की चपेट में आ रहे लोग.  
महाकुम्भ में उमड़ रही भीड़ रीवा-प्रयागराज मार्ग पर लम्बे जाम में फंसे यात्री
rewa, Crowds are gathering , Maha Kumbh
रीवा/मैहर । प्रयागराज महाकुम्भ में में श्रद्धालुओं की भारी उमड़ रही है। बुधवार, 12 फरवरी को माघ मास की पूर्णिमा पर अमृत स्नान से पहले बड़ी संख्या में श्रद्धालु महाकुम्भ पहुंच रहे हैं, लेकिन रास्ते में उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। प्रयागराज जाने वाले रास्तों पर जाम के हालात बने हुए हैं। रीवा में उत्तर प्रदेश सीमा से सटे रीवा जिले के मनगवां-गंगेव रोड पर पिछले 48 घंटे से जाम लगा हुआ है। चाकघाट पर सोहागी पहाड़ी से पहले करीब पांच किलोमीटर लम्बा जाम लगा है, जिसमें हजारों श्रद्धालु फंसे हुए हैं।
 
रीवा में कुम्भयात्रियों के लिए रायपुर कर्चुलियान, चाकघाट और गंगेव में 3 रेस्ट पॉइंट बनाए गए हैं। इन तीनों पॉइंट समेत झिरिया टोल प्लाजा, जोगनिहाई टोल प्लाजा, मनगवां, सोहागी पहाड़ी और सिरमौर रोड पर जाम के हालात हैं। कटनी के स्लीमनाबाद में धनगवां के पास कुम्भयात्रियों के लिए चेकपोस्ट बनाया गया है। यहां प्रयागराज जा रहे वाहनों को व्यवस्थित तरीके से डायवर्ट किया जा रहा है। गाड़ियों को एक-एक करके आगे बढ़ने की अनुमति दी जा रही है। फिलहाल, ट्रैफिक सुचारु बना हुआ है।
 
मैहर एसडीएम विकास सिंह ने बताया कि खेरवासानी टोल प्लाजा और अमरपाटन के पास 10-10 मिनट के लिए वाहनों को रोककर जाने दिया जा रहा है। फिलहाल जाम जैसी स्थिति नहीं है। रीवा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक लाल ने बताया कि प्रयागराज में श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। उन्हें बीच-बीच में पॉइंट बनाकर होल्ड करना जरूरी हो गया है, ताकि लोग बारी-बारी से आगे बढ़ सकें। जल्द ही ट्रैफिक क्लियर करा लिया जाएगा। इधर, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अधिकारियों को श्रद्धालुओं के लिए सुविधाएं जुटाने के निर्देश दिए हैं।
 
रीवा-प्रयागराज मार्ग पर लगे लम्बे जाम को देखते हुए प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने श्रद्धालुओं से संयम बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने सोमवार को एक बयान में कहा है कि दिव्य एवं भव्य महाकुम्भ की परिकल्पना को साकार करने के लिए सभी का सहयोग अत्यंत आवश्यक है। प्रयागराज महाकुम्भ में बड़ी संख्या में प्रदेश एवं देश के अन्य भागों से श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से संयम बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि महाकुम्भ जैसे दिव्य एवं भव्य आयोजन में सभी श्रद्धालुओं का सहयोग और अनुशासन अत्यंत महत्वपूर्ण है।
 
उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने चाक घाट (रीवा) से लेकर जबलपुर, कटनी एवं सिवनी जिलों में यातायात बाधित होने की स्थिति में श्रद्धालुओं के लिए भोजन, पानी, ठहरने एवं अन्य बुनियादी सुविधाओं की समुचित व्यवस्था के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव स्थिति की लगातार निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने श्रद्धालुओं और जनप्रतिनिधियों से प्रशासन को सहयोग प्रदान करने की अपील की है।
 
उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने विशेष रूप से विंध्य एवं महाकौशल क्षेत्र के समस्त जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे अपने क्षेत्रों से होकर प्रयागराज महाकुम्भ में जा रहे श्रद्धालुओं की यथासंभव मदद करें। उन्होंने भोजन, ठहरने की व्यवस्था तथा अन्य आवश्यक सेवाओं की सुचारु व्यवस्था सुनिश्चित करने का अनुरोध किया ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
 
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सोमवार को सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है। उन्होंने अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निर्देशित किया है कि श्रद्धालुओं के लिए बुनियादी सुविधाओं जैसे भोजन, पानी, ठहरने की समुचित व्यवस्था, शौचालय का इंतजाम किया जाए। उन्होंने श्रद्धालुओं से कहा कि आप भी सुगम आवागमन व्यवस्था बनाने में प्रशासन को सहयोग दें।
 
 
महाकुम्भ के वजह से मैहर में बढ़ी भीड़, 29 दिन में साढ़े 24 लाख श्रद्धालुओं ने किए मां शारदा के दर्शन-
प्रयागराज महाकुम्भ के चलते अन्य धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। महाकुम्भ की शुरुआत से लेकर 9 फरवरी तक मध्य प्रदेश के मैहर में मां शारदा के दर्शन के लिए साढ़े 24 लाख से अधिक श्रद्धालु मैहर पहुंचे हैं। सबसे अधिक भीड़ 27 जनवरी को देखी गई, जब एक ही दिन में 2 लाख 64 हजार 395 भक्तों ने मंदिर में दर्शन किए। एसडीएम विकास सिंह ने बताया कि गणतंत्र दिवस पर 1.5 लाख, 30 जनवरी को 2.4 लाख और 31 जनवरी को 2.6 लाख श्रद्धालुओं ने मां के दर्शन किए। फरवरी में, प्रतिदिन औसतन 1.5 से 2 लाख भक्त मंदिर पहुंच रहे हैं। रविवार को भी, भारी यातायात के बावजूद, रात 10 बजे तक करीब 1.90 लाख भक्तों ने दर्शन किए।
 
बढ़ती भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने मंदिर के दर्शन के समय में बदलाव किया है। नवरात्रि की तरह, अब मंदिर सुबह 4 बजे से रात 12 बजे तक खुला रहता है। अधिकांश श्रद्धालु, प्रयागराज में कुम्भ स्नान के बाद, परिवार सहित मैहर पहुंच रहे हैं। प्रशासन और पुलिस की सुव्यवस्थित व्यवस्था के कारण, श्रद्धालुओं को सुगमता से दर्शन का अवसर मिल रहा है। दूर-दराज से आए भक्तों ने भी प्रशासनिक व्यवस्था की सराहना की है।
MadhyaBharat 10 February 2025

Comments

Be First To Comment....
Video

Page Views

  • Last day : 8641
  • Last 7 days : 45219
  • Last 30 days : 64212


x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.