Since: 23-09-2009
देहरादून। बद्रीनाथ धाम के कपाट रविवार को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। भगवान विष्णु को समर्पित बदरीनाथ मंदिर के कपाट प्रातः 6.15 बजे खुलेंगे। इस बीच बद्रीनाथ यात्रा के लिए लगभग 11000 तीर्थयात्री अपना पंजीकरण करवा चुके हैं।
शनिवार को कुबेर, उद्धव और आदिगुरू शंकराचार्य की गद्दी ग्राम पांडुकेश्वर से बद्रीनाथ धाम पहुंची है। कपाट खुलने के शुभ अवसर पर भगवान बद्रीनाथ धाम की भव्य सजावट की गई है। बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद चारधाम यात्रा की तीव्रता बढ़ जाएगी। इससे पहले यमुनोत्री, गंगोत्री और केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले जा चुके हैं।
6 मई को 13600 तीर्थयात्रियों ने गंगोत्री और यमुनोत्री के दर्शन किए, जबकि पहले ही दिन 23 हजार से अधिक तीर्थयात्रियों ने केदारनाथ के दर्शन किए। अब तक चारधाम यात्रा के लिए करीब 08 लाख से अधिक तीर्थयात्री पंजीकरण कर चुके हैं।
यात्रा की सभी तैयारियां पूरी
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने चारधाम यात्रा के लिए उत्तराखंड आने वाले तीर्थयात्रियों का स्वागत करते हुए कहा कि सरकार की ओर से चारधाम यात्रा के सफल संचालन के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बद्रीनाथ धाम के कपाट रविवार 08 मई को खुलेंगे और चार धाम यात्रा पहले की तरह संपूर्ण रूप से संचालित की जाएगी। उत्तराखंड सरकार तीर्थयात्रियों के सर्वोत्तम आतिथ्य की सेवा के लिए तैयार है। सभी तीर्थयात्री मास्क पहनते हुए सावधानी के साथ धामों के दर्शन करें।
ऑनलाइन पंजीकरण कर रहे हैं तीर्थयात्री
पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने कहा कि टूरिस्ट केयर उत्तराखंड नामक दो मोबाइल एप और एक पोर्टल registrationandtouristcare.uk.gov.in के माध्यम से तीर्थयात्री ऑनलाइन पंजीकरण कर रहे हैं। ऑफलाइन पंजीकरण की भी विभिन्न स्थानों पर व्यवस्था की गई है। इसके लिए पर्यटन विभाग, परिवहन विभाग के साथ पूर्ण समन्वय बना कर वाहनों की जानकारी टूरिस्ट सेफ्टी मैनेजमेंट सिस्टम के साथ साझा की जा रही है।
उन्होंने चारधाम यात्रा के सफल संचालन के लिए गढ़वाल आयुक्त, स्वास्थ्य विभाग, जिला प्रशासन और परिवहन विभाग के साथ समन्वय पर बल दिया।
टोल फ्री नंबर पर दी जा रही जानकारी
पर्यटन सचिव ने बताया कि उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद में बने कॉल सेंटर के टोल फ्री नंबर 1364 (अन्य राज्यों से 01351364) के माध्यम से यात्रियों को चार धाम यात्रा और पंजीकरण की पूरी जानकारी दी जा रही है। उनसे प्राप्त होने वाली शिकायतों को संबंधित विभाग को प्रेषित कर जरूरी कार्रवाई की जा रही है। पर्यटन विभाग का उद्देश्य आधुनिक तकनीक का प्रयोग कर तीर्थयात्रियों को अधिकतम सुविधा के साथ सफल यात्रा कराना है। यात्रियों की ठीक-ठीक संख्या जानने तथा यात्रा मार्ग पर उनकी निगरानी के लिए स्थानों पर कैमरे लगाए गए हैं।
MadhyaBharat
7 May 2022
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|