Since: 23-09-2009
विशाखापट्टनम। बंगाल की खाड़ी में उठा तूफान 'असानी' बुधवार को एक भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील होते हुए आंध्र प्रदेश में प्रवेश कर गया। तूफान राज्य के मछलीपट्टनम के निकट और नरसापुर के बीच 50 किलोमीटर अंदर केंद्रीकृत है। ताजा जानकारी मिलने तक तूफान उत्तर ईशान्य दिशा में 6 किलोमीटर की रफ्तार से बड़ रहा है। तूफान के आंध्रप्रदेश के मछलीपट्टनम से काकीनाडा होकर विशाखापट्टनम समुद्र में कमजोर होकर ओडिसा और बंगाल की तरफ दिशा बदलने का अनुमान है।
मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि राज्य में दोपहर को नरसापुरम, पश्चिम गोदावरी और काकीनाडा में 85 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं और भारी बारिश हुई।
इधर, आंध्र प्रदेश में 'असानी' चक्रवात को लेकर रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। प्रदेश के काकीनाडा में असानी चक्रवात के कारण तेज हवाएं चल रही हैं। समुद्र में ऊंची लहरें उठ रही हैं। प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में सुबह से ही बारिश हो रही है। मुख्यमंत्री ने आठ जिले के अधिकारियों को सतर्क रहने के आदेश दिए हैं।
मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी ने अपनी समीक्षा बैठक में जिलाधीश को आदेश दिए हैं कि तटवर्ती इलाकों में चक्रवात तूफान से जनता को सुरक्षित रखने के लिए स्थानीय स्कूल, कॉलेज और कम्युनिटी हॉल का उपयोग किया जाए। साथ ही मुख्यमंत्री पीड़ित परिवारों को दो हजार रुपये के मुआवजा की घोषणा की।
सूत्रों के अनुसार केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने भी चक्रवात से निपटने की तैयारियों को लेकर राज्य सरकार से जानकारी ली है।
बताया जाता है कि कई स्थानों पर नागरिकों की सहायता के लिए बचाव दल तैनात किए गए हैं। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल ने आंध्र प्रदेश में 12 टीमें तैनात की हैं, जबकि 8 और टीमों को तैयार रहने को कहा गया है। चक्रवात के मद्देनजर मछली पकड़ने से जुड़ी गतिविधियों को फिलहाल के लिए बंद करने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग चक्रवात पर करीबी नजर रख रहा है और स्थानीय प्रशासन को लगातार चक्रवात की स्थिति के बारे में सूचित कर रहा है।
चक्रवात के मद्देनजर विशाखापट्टनम और विजयवाड़ा के हवाई अड्डे से उड़ान रद्द कर दी गई है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि कल मौसम पर समीक्षा करने बाद सेवाएं बहाल की जाएंगी। अभी तेज हवा के चलते लैंडिंग काफी मुश्किल हो रही है।
इसी क्रम में दक्षिण मध्य रेलवे ने भी विशाखापट्टनम, विजयवाड़ा और चेन्नई के बीच चलने वाली कई रेलगाड़ियों को रद्द कर दिया है।
उधर, चक्रवात असानी के प्रभाव के कारण तेलंगाना के कुछ हिस्सों में भी अगले कुछ दिनों में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों में तेलंगाना में अलग-अलग स्थानों पर बिजली और तेज हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटे) के साथ हल्की बारिश की संभावना है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |