Since: 23-09-2009
असली कमल छिंदवाड़ा में खिलेगा
बैतूल में प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने मीडिया से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ को धोखेबाज बताते हुए कहा कि वो जो कहते हैं, करते नही हैं। जनता भी अब समझ गई है। अगले विधानसभा चुनाव में छिंदवाड़ा जिले की सातों विधानसभा सीटों और लोकसभा की सीट भाजपा जीतेगी। छिंदवाड़ा में असली कमल खिलेगा और नकली कमल भागेगा।कृषि मंत्री कमल पटेल ने मीडिया से चर्चा में कहा कि प्रदेश में 41 लाख टन गेंहू समर्थन मूल्य से अधिक दाम पर व्यापारियों ने खरीदा है। इसमें से 10 से 12 लाख टन गेंहू ही पोर्ट पर पहुंचा। शेष गेंहू दाम बढ़ने की उम्मीद में व्यापारियों ने स्टाक कर लिया। आटे के दाम 31 रुपये किलो हो गए, इस कारण सरकार ने निर्यात पर रोक लगाई है। हम जमाखोरी को भी ठीक करेंगे। पटेल ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ नीचे तक जनता को मिल रहा है। इसी कारण छिंदवाड़ा में कमल नाथ भी हारेंगे, कमल नाथ होंगे अनाथ। कृषि मंत्री पटेल ने कहा कि छिंदवाड़ा में कमल नाथ ने कालेज खोला था, ढोल बजाने की ट्रेनिंग देने के लिए और ढोर चराने के लिए। पूरे कांग्रेसी एकत्र हो और छिंदवाड़ा जाकर ढोल बजाने की ट्रेनिंग लो। बैतूल की कृषि उपज मंडी में शेड की कमी की समस्या को दूर करने के नए शेड बनाने के प्रस्ताव भेजे जाएंगे। जिनको तत्काल स्वीकृत मिलेगी।
MadhyaBharat
26 May 2022
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|