Since: 23-09-2009
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत का यूएन मिशन में बड़ा योगदान रहा है
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली में 90वीं इंटरपोल महासभा का उद्घाटन किया। यह सम्मेलन 21 अक्तूबर तक चलेगा।
इंटरपोल प्रमुख जर्गेन स्टॉक ने नई दिल्ली में मीडिया से बातचीत में कहा कि बढ़ती हिंसा का सरकारों और व्यवसायों पर सामाजिक-आर्थिक असर पड़ रहा है। संगठित अपराध नेटवर्क अपराध और आतंक से अरबों की कमाई कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि चोरी गई वैश्विक परिसम्पत्तियों में से 99 प्रतिशत का अपराध नेटवर्क के पास होना गंभीर चिंता का विषय है। सी.बी.आई के विशेष निदेशक प्रवीण सिन्हा ने बताया कि महासभा में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी। इंटरपोल महासभा अंतर्राष्ट्रीय पुलिस संगठन का शीर्ष शासी निकाय है और प्रमुख निर्णय लेने के लिए इसकी वार्षिक बैठक होती है।
क्या है इंटरपोल?
ऑस्ट्रिया के विएना में 7 सितंबर 1923 को इंटरपोल की स्थापना हुई थी। अंतरराष्ट्रीय आपराधिक पुलिस संगठन को इंटरपोल के रूप में जाना जाता है। दुनियाभर के पुलिस नेटवर्क को जोड़ने वाला यह संगठन अपराध नियंत्रण पर काम करता है। इस बार इंटरपोल से 195 देश के प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं। इस नेटवर्क से जुड़े सभी देश अपने प्रशिक्षित पुलिस अधिकारियों को इंटरपोल में डेपुटेशन पर भेजते हैं। भारत में 25 साल बाद इंटरपोल महासभा की बैठक हो रही है।इंटरपोल का पूरा नाम International Criminal Police Organization है. जो वैश्विक पुलिस संस्थान के तौर पर काम करता है. इसका मुख्यालय फ्रांस के लियोन में है. वहीं, दुनिया के 7 अलग-अलग हिस्सों में इसके ब्यूरो कार्यालय हैं. इंटरपोल को वैश्विक स्तर पर अपराधियों को पकड़ने, उनका डेटाबेस तैयार करने में महारत हासिल है. इंटरपोल द्वारा रेड कॉर्नर घोषित होने का मतलब है कि दुनिया के हर देश की एंट्री-एग्जिट पॉइंट पर अपराधी के नाम का नोटिस लग जाना. ऐसे में इंटरपोल की नजर से बचकर कोई अपराधी देर तक भाग नहीं पाता है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत का यूएन मिशन में बड़ा योगदान रहा है। मोदी ने कहा कि भारतीयों में दुनिया में शांति की स्थापना के लिए बड़ा बलिदान दिया है। 90वीं इंटरपोल महासभा को संबोधित करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत आजादी के 75 वर्ष मना रहा है और ये हमारे लोगों, संस्कृति और उपलब्धि का उत्सव है. ये समय हमें पीछे देखने का है कि हम कहां से आए और आगे देखने का है कि हम कहां तक जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इंटरपोल एक ऐतिहासिक मील के पत्थर के करीब पहुंच रहा है. 2023 में, यह अपने 100 साल पूरे करेगा. यह दुनिया को एक बेहतर जगह बनाने के लिए सार्वभौमिक सहयोग का आह्वान है. भारत संयुक्त राष्ट्र शांति अभियान में शीर्ष योगदानकर्ताओं में से एक है. प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत संयुक्त राष्ट्र शांति अभियान में बहादुर लोगों को भेजने में शीर्ष योगदानकर्ताओं में से एक है. अपनी आजादी से पहले भी, हमने दुनिया को एक बेहतर जगह बनाने के लिए बलिदान दिया है. भारतीय पुलिस बल 900 से अधिक राष्ट्रीय और 10,000 राज्य कानूनों को लागू करता है. उन्होंने कहा कि दुनिया भर में पुलिस बल न केवल लोगों की रक्षा कर रहे हैं, बल्कि सामाजिक कल्याण को आगे बढ़ा रहे हैं।
MadhyaBharat
18 October 2022
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|