Since: 23-09-2009
देश के दो सौ पचास से अधिक जिलों में हॉलमार्क केन्द्र स्थापित किए गए
केन्द्रीय वाणिज्य और खाद्यमंत्री पीयूष गोयल ने व्यापारिक समुदाय से अपील की है कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पंच प्रण के हिस्से के रूप में वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में योगदान करें। इस लक्ष्य के लिए सामूहिक दायित्व पर बल देते हुए मंत्री ने व्यापारियों से कहा कि वे उत्पादों के विपणन को प्रोत्साहित करें और मेक इन इंडिया कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने के लिए एक-दूसरे की सहायता करें। कल शाम हैदराबाद में तेलंगाना वाणिज्य और उद्योग मंडलों के परिसंघ - एफटीसीसीआई के सदस्यों के साथ बातचीत करते हुए मंत्री ने उनसे कहा कि वे अपने बजट का कम से कम पांच प्रतिशत एक जिला-एक उत्पाद कार्यक्रम के लिए आवंटित करें। इससे आत्मनिर्भर भारत में दूर-दराज के क्षेत्रों के लोगों की मदद की जा सकेगी। उन्होंने कहा कि पिछले दो वर्षों में सरकार के प्रयासों के परिणामस्वरूप देश के दो सौ पचास से अधिक जिलों में हॉलमार्क केन्द्र स्थापित किए गए हैं और अब नब्बे प्रतिशत आभूषण हॉलमार्क युक्त हैं। निर्यात के बारे में मंत्री ने कहा कि इस वर्ष यह बढकर साढ़े सात खरब डॉलर पर पहुंचने का अनुमान है। यह पिछले वर्ष छह खरब 75 अरब डॉलर का था। गोयल ने कपास उद्योग के हितधारकों से कहा कि वे एक कार्यनीति पर विचार करें ताकि कपास उत्पादों के अच्छे दाम मिल सकें और भारतीय कपास का ब्रॉंड विकसित हो सके।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |