Since: 23-09-2009
छिंदवाड़ा।मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में आयोजित जिला स्तरीय सामूहिक विवाह समारोह में शिरकत करने पहुंचे प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने बोला कि चांदी की जगह गिलट की दहेज सामग्री लाई गई है। जो भी दोषी है जांच कर उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी उन्होंने घटिया सामग्री के स्थान पर गुणवत्ता युक्त दहेज की सामग्री देने की बात कही।
लेकिन नगर निगम प्रशासन द्वारा अपनी कारगुजारी है छुपाने तथाकथित नकली दहेज की सामग्री बाटी जा रही है। दहेज में देने के लिए लाए गए चांदी के जेवर देखने से ही मिलावटी प्रतीत हो रही है। मौके पर दिल्ली मेड, प्रेस, टेबल फैन लोकल कंपनी का एलईडी टीवी बांटने के लिए लाए गए हैं चाइना से सामान बुलाकर लोकल मैन्युफैक्चरर असेंबल्ड कंपनी का टीवी मार्केट में बिक रहे हैं उक्त टीवी बड़े आसानी से ही मार्केट में 6-7 हजार रुपए में मिल जाता है।कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम मैं 1335 जोड़ों का विवाह आज संपन्न हुआ।
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |