Since: 23-09-2009

  Latest News :
होली को लेकर यूपी में अलर्ट, संभल समेत कई शहरों में ढकी गई मस्जिदें.   गृह मंत्रालय ने भ्रष्टाचार के मामलों में सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया पर मुकदमा चलाने की दी मंजूरी.   रंगों का त्योहार होली देशवासियों के जीवन में समृद्धि और आनंद का संचार करता रहे : राष्ट्रपति.   प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सड़क नेटवर्क आज भारत में है : अमित शाह.   कांग्रेस ने एयरटेल और जियो की स्टारलिंक से साझेदारी पर उठाये सवाल.   प्रधानमंत्री मोदी ने मॉरीशस के पूर्व प्रधानमंत्री और विपक्ष के नेता से मुलाकात की.   ऑइल फील्डस बिल भारत के ऊर्जा क्षेत्र को और भी अधिक मजबूत करेगा : मुख्यमंत्री डॉ. यादव.   होली से पहले आबकारी अमला कार्रवाई के लिए मैदान में उतरा.   जल की बूंद-बूंद बचाएं जल से ही सुरक्षित होगा हमारा कल: मुख्यमंत्री डॉ. यादव.   मध्य प्रदेश के धार में सड़क हादसा सात की मौत.   अधिवक्ता की गैरहाजिरी से भोपाल कलेक्टर के खिलाफ हाईकोर्ट से जारी हुआ था वारंट.   आपसी प्रेम सौहार्द और उल्लास का प्रतीक है होली : उप मुख्यमंत्री शुक्ल.   छत्तीसगढ़ सेक्स सीडी कांड मामले में सीबीआई ने जिला न्यायाधीश की कोर्ट में फाइल की रिवीजन याचिका.   मुख्यमंत्री साय ने प्रदेशवासियों को होली की दी हार्दिक शुभकामनाएं.   ठगी की 81500 रुपये नगद के साथ तीन ठग गिरफ्तार.   अमदई खदान के डंप एरिया से पांच किलो वजनी प्रेशर कुकर आईईडी बरामद.   तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आने से मोटरसाइक‍िल सवार की मौत.   कोरबा कोल वाशरी में मजदूर की मौत.  
होली को लेकर यूपी में अलर्ट, संभल समेत कई शहरों में ढकी गई मस्जिदें.   गृह मंत्रालय ने भ्रष्टाचार के मामलों में सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया पर मुकदमा चलाने की दी मंजूरी.   रंगों का त्योहार होली देशवासियों के जीवन में समृद्धि और आनंद का संचार करता रहे : राष्ट्रपति.   प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सड़क नेटवर्क आज भारत में है : अमित शाह.   कांग्रेस ने एयरटेल और जियो की स्टारलिंक से साझेदारी पर उठाये सवाल.   प्रधानमंत्री मोदी ने मॉरीशस के पूर्व प्रधानमंत्री और विपक्ष के नेता से मुलाकात की.   ऑइल फील्डस बिल भारत के ऊर्जा क्षेत्र को और भी अधिक मजबूत करेगा : मुख्यमंत्री डॉ. यादव.   होली से पहले आबकारी अमला कार्रवाई के लिए मैदान में उतरा.   जल की बूंद-बूंद बचाएं जल से ही सुरक्षित होगा हमारा कल: मुख्यमंत्री डॉ. यादव.   मध्य प्रदेश के धार में सड़क हादसा सात की मौत.   अधिवक्ता की गैरहाजिरी से भोपाल कलेक्टर के खिलाफ हाईकोर्ट से जारी हुआ था वारंट.   आपसी प्रेम सौहार्द और उल्लास का प्रतीक है होली : उप मुख्यमंत्री शुक्ल.   छत्तीसगढ़ सेक्स सीडी कांड मामले में सीबीआई ने जिला न्यायाधीश की कोर्ट में फाइल की रिवीजन याचिका.   मुख्यमंत्री साय ने प्रदेशवासियों को होली की दी हार्दिक शुभकामनाएं.   ठगी की 81500 रुपये नगद के साथ तीन ठग गिरफ्तार.   अमदई खदान के डंप एरिया से पांच किलो वजनी प्रेशर कुकर आईईडी बरामद.   तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आने से मोटरसाइक‍िल सवार की मौत.   कोरबा कोल वाशरी में मजदूर की मौत.  
इस बार चुनाव जीतकर छिंदवाड़ा को करेंगे कांग्रेस मुक्तः शिवराज
bhopal,   Chhindwara ,Shivraj

छिंदवाड़ा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस अजब पार्टी हो गई है। ऊपर प्रियंका गांधी, राहुल गांधी, सोनिया गांधी। नीचे प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ, मुख्यमंत्री कौन बनेगा कमलनाथ, युवाओं का नेता नकुलनाथ और पूरी कांग्रेस अनाथ हो गई है। ऐसे कमलनाथ की छिंदवाड़ा से छुट्टी करो। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आव्हान करते हुए कहा कि संकल्प लीजिए कि हम अमित शाह जी के मार्गदर्शन में सातों विधानसभा सीटें जीतेंगें। पिछली बार लोकसभा का चुनाव बाल-बाल बच गया था, इस बार वो भी जीतेंगे और छिंदवाड़ा को कांग्रेस-मुक्त करेंगे।

 

मुख्यमंत्री चौहान शनिवार को छिंदवाड़ा में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में विजय संकल्प जनसभा को संबोधित कर रहे थे। केन्द्रीय मंत्री शाह ने सभा को संबोधित किया और कार्यकर्ताओं को छिंदवाड़ा जिले की सातों विधानसभा सीट और लोकसभा चुनाव के लिए विजय का संकल्प दिलाया।

 

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि अमित भाई ने छिंदवाड़ा में कदम भी नहीं रखा और कांग्रेस वाले घबरा गए। उन्होंने वीडियो जारी कर एक सवाल पूछा है कि 5,600 करोड़ रुपये की सिंचाई कॉम्प्लेक्स परियोजना का काम क्यों रोक दिया? सुन लो कमलनाथ, हमने इसलिए रोका है कि तुमने बिना डिजाइन के अनुमोदन के ठेकेदारों को 2,150 करोड़ रुपये का भुगतान करने का पाप किया है। हम जाँच कर रहे हैं, अधिकारी सस्पेंड हुए हैं। कमलनाथ, तुम किसी योजना में खाते जाओ और चलता रहे, हम ऐसे नहीं होने देंगे। भाजपा सरकार ने यहां मेडिकल कॉलेज के लिए 800 करोड़ स्वीकृत किये हैं। कमलनाथ, तुमने 1,500 करोड़ स्वीकृत किये थे लेकिन खाने के लिए किये थे। हम 800 करोड़ में ही शानदार मेडिकल कॉलेज बनाएंगे। उन्होंने कहा कि कमलनाथ बड़ी डींग हाँकते हैं कि मैंने ये कर दिया, वो कर दिया, वो बताएं कि उनकी सरकार कहाँ थी? छिंदवाड़ा में सारे विकास के काम तो भाजपा की सरकार ने किये हैं।

 

सभी योजना बंद कर दी थी, ये कमलनाथ नहीं कपटनाथ हैं

मुख्यमंत्री ने कहा कि ये कमलनाथ नहीं कपटनाथ हैं, इन्होंने गरीब कल्याण की सभी योजनाएं बंद कर दी। इन्होंने बैगा, भारिया और सहरिया जनजाति की बहनों को 1,000 रुपये देना बंद कर दिया। अब हमने जब कहा कि बहनों को 1,000 रुपये देंगे, तो कहने लगे कि 1,500 रुपये कांग्रेस देगी। ये कमलनाथ नहीं झूठनाथ हैं, रोज नई-नई घोषणाएँ करते हैं। युवाओं को बेरोजगारी भत्ता तो दिया नहीं, रोजगार के नाम पर ढोर चराने और बंदर नचाने का कह दिया। भाजपा सरकार तो सरकारी नौकरी में 1,24,000 पदों पर भर्ती कर रही हैं। हमने युवा नीति जारी करके मुख्यमंत्री युवा कौशल योजना बनाई है, जिसमें युवा काम सीखेंगे और 8,000 रुपये प्रतिमाह भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने केवल प्रदेश को तबाह और बर्बाद किया था।

सभी सीटें जीतकर भाजपा का परचम फहराएंगे, इतिहास बनाएंगेः विष्णुदत्त शर्मा

पार्टी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में भाजपा दुनिया का सबसे बड़ा राजनैतिक दल बना है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश के 16 राज्यों में भाजपा की सरकारें जनता की सेवा के काम कर रही है। इसके पीछे अमित शाह की रणनीति है। उन्होंने देश में भाजपा का परचम फहराया है। आज अमित शाह को सुनने के लिए हर कोने से लोग आए हैं। यहां के लोग 10 दिनों से तैयारी में जुटे हैं कि यहां से महाविजय के महासंकल्प का शुभारंभ होगा। उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा किसी व्यक्ति का गढ़ नहीं है, बल्कि प्रधानमंत्री मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं के हितग्राहियों का गढ़ है। यहां 12 लाख आयुष्मान कार्डधारी मौजूद है। आज हम सभी अमित शाह के नेतृत्व में संकल्प लें कि छिंदवाड़ा की सातों विधानसभा सीटें और लोकसभा सीट जीतकर भाजपा परचम फहरायेंगे और इतिहास बनाएंगे।

 

इस अवसर पर मंच पर प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, केन्द्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, प्रदेश शासन के मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, कमल पटेल, सांसद दुर्गादास उइके, प्रदेश महामंत्री व सांसद कविता पाटीदार, नरेश दिवाकर, संतोष पारिख, जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू उपस्थित थे।

MadhyaBharat 25 March 2023

Comments

Be First To Comment....
Video

Page Views

  • Last day : 8641
  • Last 7 days : 45219
  • Last 30 days : 64212


x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.