Since: 23-09-2009
जगदलपुर। बस्तर के संभागीय मुख्यालय जगदलपुर के पीजीकॉलेज ग्राउंड में बस्तर के युवाओं से सीधा संवाद स्थापित करने के लिए भेट मुलाकात कार्यक्रम में पंहुचने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का युवाओं ने जोरदार स्वागत किया है। मुख्यमंत्री को सुनने और उनसे बातचीत करने के लिए पूरे बस्तर संभाग से लगभग 05 हजार युवा पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भेंट-मुलाकात के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम में बेहतरीन प्रस्तुति देने वाली हर्षलता साहू का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया और उनकी प्रस्तुति की प्रशंसा की। जगदलपुर के रैपर प्रखर सिंह ने आमचो बस्तर थीम पर अपनी प्रस्तुति दी। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के समक्ष बस्तर संभाग के विभिन्न जिले से आए युवा कविता,भाषण के माध्यम से सपना के नवा छत्तीसगढ़ विषय पर विचार प्रस्तुत कर रहे हैं। उनके द्वारा छत्तीसगढ़ सरकार की योजना जिन्होंने आम जनमानस के जीवन में परिवर्तन की लहर लाई, उन पर भी विचार रखे जा रहे हैं।
भेंट-मुलाकातमें युवाओं के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का सीधा संवाद चल रहा है, जिसके तहत नारायणपुर की वनीता नेताम ने मुख्यमंत्री के समक्ष मेरे सपनों का छत्तीसगढ़ पर अपनी बात रखते हुए वनिता ने मुख्यमंत्री सुपोषण, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक, दाई-दीदी क्लीनिक, शिक्षा में स्वामी आत्मानंन्द इंग्लिश मीडियम स्कूल से शिक्षा में समानता के अवसर की उपलब्धियों को गिनाया।
प्राची दुबे आदर्श महाविद्यालय दंतेवाड़ा की छात्राने कविता के रूप में अपने विचार रखते हुए उसने कहा कि हम अपन देश भारत लमां कहिथन दूसरा छत्तीसगढ़ राज्य ला महतारी कहिथन कतका बड़े सौभाग्य हे। प्राची ने मुख्यमंत्री का मां दंतेश्वरी मंदिर कॉरिडोर निर्माण की घोषणा के लिए आभार व्यक्त किया।
बस्तर जिले के जगदलपुर स्थित क्राइस्ट कॉलेज की छात्रा कुमारी भूमिका साहा ने मुख्यमंत्री को बादल एकेडमी की स्थापना के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा बस्तर की स्थानीय साहित्य एवं संस्कृति को एक पीढ़ी से दूसरे पीढ़ी तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। बादल संस्था में अध्ययनरत छात्र / छात्राओं कोफ्री लांस एवं इंर्टनशिप के तौर पर कार्य करने के प्रशिक्षण से धातु काष्ठ,तुबा कला,आदि शिल्प कला एवं अन्य कला के माध्यम से भविष्य में रोजगार के संबंध में अवसर प्राप्त हो सके।
कृषि महाविद्यालय के छात्र निखिल तिवारी ने मुख्यमंत्री से ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी की भर्ती की मांग की। जिसका जवाब देते हुए मुख्यमंत्री श्री बघेल ने बताया कि व्यापम के जरिए 41 हजार पदों पर भर्ती हो रही है। जल्द इस पर भी भर्ती की जाएगी, वित्त द्वारा अनुमति प्राप्त की जा चुकी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों के हित के लिए शासन के अलावा निजी तौर पर भी युवाओं को प्रयास किया जाना चाहिए। शहीद महेंद्र कर्मा शासकीय विश्वविद्यालय जगदलपुर की छात्रा कु. घृतिका निषाद ने खेल सुविधा जैसे-आर्चरी क्रीडा परिसर इंडोर स्टेडियम, प्रियदर्शनी स्टेडियम के संबंध में शासन द्वारा दी गई सुविधा की जानकारी दी साथ ही बीपीएडएमपीएड. एवं खेल संबंधित पाठ्यक्रम एवंशिक्षण संस्थान की स्थापना संबंधी मांग की।
कोण्डागांव के रीना राजपूत ने कहा कि वे शासकीय गुंडाधुर कोण्डागांव में अध्ययनरत हैं और खुद कुश्ती की राष्ट्रीय स्तरकी कुश्ती खिलाड़ी हैं। और खुद 10 राष्ट्रीय और 35 राज्य स्तरीय प्रतिस्पर्धाओं में भाग ले चुकी हैं और अपने क्षेत्र में कुश्ती का प्रशिक्षण भी दे रहीं हैं। उनके सिखाये खेलों के लिए स्पोर्ट्स अकादमी की स्थापना की जा रही है जिससे यहां खेल को बहुत बल मिलेगा। खेल में कुश्ती ऐकेडमी नेशनल कोच, जिम और आवासीय खेल परिसर की आवश्यकता बताये जाने पर मुख्यमंत्री ने कोंडागांव में कुश्ती एकेडमी खोलने की घोषणा कर दी।
उत्तर बस्तर कांकेर के मयंक साहू ने कहा कि आत्मानंद स्कूल के बाद अब अंग्रेजी माध्यम स्किल मॉडल कॉलेज कांकेर में खुला है इसके लिए आपका धन्यवाद, मयंक ने शिक्षक एवं कॉलेज बिल्डिंग की मांग की, मयंक ने सुझाव दिया कि 12वीं के बाद अच्छे करियर के लिए जरूरी है कि करियर काउंसलिंग का कोर्स संचालित किया जाए।
MadhyaBharat
16 August 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|