Since: 23-09-2009
उज्जैन। गणतंत्र दिवस के अवसर पर शुक्रवार को ज्योतिर्लिंग भगवान महाकालेश्वर की नगरी उज्जैन में धर्म और देशभक्ति का अनूठा संगम देखने को मिला। अल सुबह भस्मारती में जहां भगवान महाकाल के दरबार में शिवभक्त भारत माता की जय के नारे लगा रहे थे, तो दूसरी तरफ भगवान महाकाल भी तिरंगे के रंग में नजर जाए। गणतंत्र दिवस के मौके पर भगवान महाकाल का तिरंगा स्वरूप में शृंगार किया गया।
महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी पं. महेश पुजारी ने बताया कि महाकालेश्वर मंदिर में धार्मिक पर्वों के साथ-साथ देशभक्ति से ओतप्रोत राष्ट्रीय पर्व भी मनाए जाते हैं। मंदिर में यह परंपरा प्राचीन समय से चली आ रही है। इसी परंपरा को निभाते हुए गणतंत्र दिवस पर भगवान महाकाल को तिरंगे से सजाया गया। भगवान महाकाल के इस आकर्षक स्वरूप का सैकड़ों भक्तों ने दर्शन लाभ लिया। इस मौके पर भक्तों ने बाबा महाकाल के साथ-साथ भारत माता की जय के नारे लगाए।
प्रतिदिन की भांति शुक्रवार को महाकालेश्वर मंदिर के पट खुलने के बाद अलसुबह 04 बजे भस्म आरती के दौरान बाबा महाकाल का तिरंगा स्वरूप में शृंगार किया गया। इस दौरान बाबा महाकाल के शृंगार में केसरिया, सफेद और हरे रंग का उपयोग किया गया, साथ ही तिरंगा ध्वज भी बाबा महाकाल को अर्पित किया गया। इसके बाद बाबा महाकाल को भस्म रमाई और मुकुट धारण करवाया गया। बाबा महाकाल के शृंगार ने आज देशभक्ति का संदेश दिया गया।
MadhyaBharat
26 January 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|