Since: 23-09-2009

  Latest News :
रामलीला मैदान में कांग्रेस की \'वोट चोर, गद्दी छोड़\' रैली .   कोलकाता में मेसी के इवेंट के दौरान हुई गड़बड़ी पर भड़के असम के CM हिमंता बिस्वा सरमा.   कोलकाता में लियोनेल मेसी कार्यक्रम के दौरान अफरा-तफरी, हजारों फैंस हुए नाराज.   संसद शीतकालीन सत्र का 10वां दिन: राज्यसभा में SIR पर चर्चा जारी.   देश में 5.50 करोड़ केस कोर्ट में पेंडिंग.   चुनाव आयोग ने बढ़ाई SIR प्रक्रिया की समय सीमा.   रतलाम दौरे में डॉ. विजय शाह ने अधिकारियों को दी कड़ी चेतावनी .   शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा बढ़ाई गई.   भोपाल मेट्रो की शुरुआत 21 दिसंबर से, पीएम वर्चुअली करेंगे शुभारंभ.   MP में कड़ाके की ठंड, इंदौर में पारा 5.2°C तक गिरा.   सिंगरौली में 6 लाख पेड़ों की कटाई पर कांग्रेस का बड़ा विरोध.   मध्य प्रदेश में कोल्ड वेव अलर्ट जारी : बर्फीली हवाओं से तापमान और गिरेगा.   कोंडापल्ली गांव में मोबाइल नेटवर्क पहुंचा, खुशी से झूम उठे ग्रामीण.   CM विष्णुदेव साय ने ली कैबिनेट बैठक .   छत्तीसगढ़ शीतकालीन सत्र से पहले कांग्रेस विधायक दल की अहम बैठक.   शिक्षा मंत्री की फटकार से BEO बेहोश, बैठक में मची अफरा-तफरी.   ‘डिजिटल अरेस्ट’ से देशभर में 3000 करोड़ की ठगी.   बस्तर ओलंपिक 2025 का भव्य आगाज़ .  
विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़ कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़े प्रधानमंत्री
jagdalpur, Prime Minister , Vikas Bharat Vikas

जगदलपुर। विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्चुअल कार्यक्रम शनिवार को जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के पीजी काॅलेज परिसर धरमपुरा जगदलपुर में, चित्रकोट विधानसभा में आत्मानंद स्कूल परिसर उसरीबेड़ा (लोहंडीगुड़ा ब्लॉक मुख्यालय) और बस्तर विधानसभा बकावंड हाई स्कूल मैदान परिसर में आयोजित किया गया। अतिथियों ने विभिन्न विभागों के स्टॉल का अवलोकन कर हितग्राही मूलक योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली। इस मौके पर अतिथियों द्वारा मछलीपालन एवं पशुपालन गतिविधियों के लिए 20 हितग्राहियों को किसान क्रेडिट कार्ड, 03 हितग्राहियों को मछली पालन किट जाल एवं आइसबोक्स,10 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड तथा 10 हितग्राहियों को उज्ज्वला गैस कनेक्शन प्रदान किया गया। साथ ही प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजनान्तर्गत दो हितग्राहियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

 

कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष वेदवती कश्यप ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संवाद में देश के विकास की गाथा सुने। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश विकास की एक नई ईबारत लिख रहा है। देश के हर वर्ग के लोगों की विकास में सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। जिससे किसान, गरीब मजदूर, और माताएं-बहनें लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने उपस्थित सभी लोगों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़ अभियान में जुड़कर आगे बढ्ने का आह्वान किया।

 

जगदलपुर शहर के पीजी कालेज परिसर में विकसित भारत, विकसित छत्तीसगढ़ कार्यक्रम में उद्घाटन संबोधन देते हुए कलेक्टर विजय दयाराम ने कहा कि हमारा संकल्प विकसित भारत आउट रीच गतिविधियों के माध्यम से पूरे देश में सभी ग्राम पंचायतों, नगर पंचायतों और शहरी स्थानीय निकायों से संबंधित भारत सरकार की समस्त योजनाओं की जागरुकता अधिकतम बढ़ाने के लिए एक राष्ट्रव्यापी अभियान है, जिसकी शुरुआत जिला बस्तर में 16 दिसम्बर को विधायकों एवं अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया। विकसित भारत संकल्प शिविर के माध्यम से बस्तर के समस्त 433 ग्राम पंचायतों में 16 दिसंबर से 22 जनवरी 2024 तक एवं नगरीय निकायों में 13 जनवरी 2024 से 15 फरवरी तक शिविरों का आयोजन किया गया। शिविरों में ग्रामीणों को विभिन्न शासकीय योजनाओं की जानकारी वीडियो के माध्यम से अवगत कराया गया। जिससे प्रभावित होकर कुल तीन लाख 12 हजार 548 ग्रामीणों एवं शहरी क्षेत्रों में 16137 नागरिकों ने अपनी सहभागिता दी।

 

शिविर अन्तर्गत विभिन्न विभागों के द्वारा प्रदर्शनी के माध्यम से शासकीय योजना की जानकारी प्रदान की गई एवं परिस्थिति अनुसार हितग्राहीयों को लाभांवित भी किया गया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग के द्वारा 285943 ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र अन्तर्गत 7591लोंगों को सामान्य स्वास्थ्य जांच के साथ 269822 ग्रामीणों का टीबी स्कैनिग एवं 73410 ग्रामीणों का सिकलसेल की स्कैनिंग कर सुविधाएं उपलब्ध कराई गई। 24862 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड वितरण किया गया।

 

बैंक के माध्यम से ग्रामीणों हेतु सुरक्षा बीमा योजना में 2850 एवं जीवन ज्योति बीमा योजना की जानकारी प्रदान करते हुए 2872 हितग्राहियों का पंजीकरण करवाया गया। खाद्य विभाग द्वारा छुटे हुए हितग्राहियों को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का लाभ प्रदान किये जाने के उद्देश्य से शिविर स्थल पर ही पंजीयन एवं वितरण कर 4880 महिला हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया है। पीएम स्वनिधि के तहत नगरीय क्षेत्र के अन्तर्गत कुल 146 हितग्राहियों के द्वारा इस योजना के अन्तर्गत पंजीयन कराया गया।

 

शिविर में कुल 10992 हितग्राहियों के द्वारा मेरी कहानी, मेरी जुबानी के माध्यम से उनके द्वारा लिए गए शासकीय योजना से लाभ के बारे में जानकारी प्रदान की गई एवं ग्राम स्तर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले महिलाएं (13134), बच्चे (11617), कलाकार (4833) एवं खिलाड़ियों (4028) को जनप्रतिनिधियों के माध्यम से पुरुस्कृत कर प्रोत्साहित किया गया। शिविर में 51 ग्राम पंचायतों को ओडीएफ प्लस मॉडल अभिनंदन पत्र एवं 05 ग्राम पंचायतों को हर घर जल अभिनंदन पत्र एवं 396 ग्राम पंचायतों को 100 प्रतिशत डिजिटलाइजेशन ऑफ लेंड रिकार्ड हेतु अभिनंदन पत्र माननीय जनप्रतिनिधि के माध्यम से प्रदाय किया गया। शिविर में 274390 उपस्थित युवाओं एवं नागरिकों के द्वारा विकसित भारत का संकल्प लिया गया एवं 1394 युवाओं के द्वारा उसको साकार करने के उद्देश्य से माय भारत वालेंटियर के रूप में रजिस्ट्रेशन करवाया गया। इस अवसर पर गणमान्य जनप्रतिनिधि, पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा, सीईओ जिला पंचायत प्रकाश सर्वे, वन मंडलाधिकारी उत्तम गुप्ता,नगर निगम आयुक्त हरेश मंडावी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

MadhyaBharat 24 February 2024

Comments

Be First To Comment....
Video

Page Views

  • Last day : 8641
  • Last 7 days : 45219
  • Last 30 days : 64212


x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.