Since: 23-09-2009
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को राजधानी भोपाल के श्यामला हिल्स स्थित स्मार्ट उद्यान में पीपल और नीम के पौधे लगाए। मुख्यमंत्री के साथ हैवन्स लाइफ रहवासी रख-रखाव सहकारी संस्था भोपाल के पदाधिकारियों और पंचतत्व फाउंडेशन की संस्थापक वाटर वूमेन क्षिप्रा पाठक दीदी ने भी पौधे लगाए।
स्मार्ट पार्क में हैवन्स लाइफ रहवासी सहकारी संस्था मर्यादित के अमित मंडलोई, श्याम वल्लभ अग्रवाल, नवनीत कुमार व्यास और जयपाल सिंह राजपूत के साथ नीम का पौधा लगाया। संस्था द्वारा कालोनी में कचरा निष्पादन और पर्यावरण-संरक्षण हेतु कार्य किए जा रहे हैं।
क्षिप्रा पाठक ने मुख्यमंत्री चौहान को अपनी पुस्तक "रेवा" भेंट की। नर्मदा परिक्रमा और पर्यावरण संरक्षण के लिए एक करोड़ पौधे लगाने का संकल्प लेने वाली क्षिप्रा दीदी अब तक साढ़े तीन हजार किलोमीटर की पद यात्रा कर चुकी हैं। वे जन-जागरुकता के लिए भी प्रयासरत हैं। क्षिप्रा दीदी मैकल पर्वत की परिक्रमा भी कर चुकी हैं। उन्हें जल को जीवन समर्पित करने के लिए "वॉटर वुमन" कहा जाता है। इनके फ़ाउंडेशन ने कोरोना काल में तीन लाख पौधे लगाए।
मुख्यमंत्री चौहान के साथ आज पौध-रोपण करने वाली हैवंस संस्था ने तीस एकड़ क्षेत्र में स्वच्छता और कचरा निष्पादन का कार्य किया हैं। संस्था ने सूखे कचरे के लिए डस्टविन और 12 पार्क में फूल और फलदार पौधे भी लगाए गए हैं। पॉलीथीन के उपयोग को रोकने के लिए संस्था नागरिकों को जागरूक करती है।
गौरतलब है कि पौधों में पीपल एक छायादार वृक्ष है। यह पर्यावरण शुद्ध करता है। इसका धार्मिक और आयुर्वेदिक महत्व है। नीम का पेड़ बहुत उपयोगी है। एंटीबायोटिक तत्वों से भरपूर नीम को सर्वोच्च औषधि के रूप में जाना जाता है।
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2023 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |