Since: 23-09-2009

  Latest News :
पीएम मोदी ने दिल्ली एयरपोर्ट पर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का भव्य स्वागत.   बाबरी मस्जिद बनाने की घोषणा करने वाले TMC विधायक हुमायूं कबीर .   सरकार ने बदला फैसला: संचार साथी ऐप अब अनिवार्य नहीं.   प्रधानमंत्री कार्यालय का नाम अब ‘सेवा तीर्थ’.   फिल्म \'धुरंधर\' पर दिल्ली हाई कोर्ट का सेंसर बोर्ड को निर्देश.   प्रधानमंत्री मोदी ने शिवगंगा बस दुर्घटना में 11 लोगों की मौत पर जताया दुख.   भोपाल के बड़े तालाब में शुरू हुआ शिकारा सफर.   पर्यटन के लिए MP के बढ़ते कदम: भोपाल में डल झील जैसा अनुभव.   भोपाल गैस त्रासदी की 41वीं बरसी पर सरकारी अवकाश.   मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर को दिया आधुनिक गीता भवन का तोहफा.   रायसेन जिले के बरेली में बड़ा हादसा 40 साल पुराना पुल भरभराकर ढहा.   एनएसयूआई ने फार्मेसी काउंसिल अध्यक्ष संजय जैन काे छात्र से मारपीट के मामले में तत्काल पद से हटाने की मांग की.   CM विष्णु देव साय बोले: \'संविधान में आस्था रखकर आगे बढ़ रहा है भारत\'.   पीसीसी चीफ दीपक बैज का भाजपा पर हमला: सत्ता के लिए झूठ का आरोप.   जंगल, नदी और पहाड़ पार कर मतदाताओं तक पहुँच रहे कर्मचारी.   मतदाता सूची सुधार कार्य के दौरान बीएलओ के साथ अभद्रता .   हिड़मा की मौत के बाद छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में नक्सलवाद खात्मे की कगार पर.   छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में 37 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण.  
मध्य प्रदेश में 10वीं और 12वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित
bhopal,  board exam results, Madhya Pradesh

भोपाल। मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल (एमपी बोर्ड) द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं (हाईस्कूल) और 12वीं (हायर सेकंडरी) की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। कक्षा दसवीं में इस बार 58.10 फीसदी नियमित परीक्षार्थी और कक्षा 12वीं में 64.49 नियमित विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। हर बार की तरह इस बार भी छात्राओं ने बाजी मारी। नियमित विद्यार्थियों में कक्षा दसवीं में 54.35 फीसदी छात्र और 61.88 फीसदी छात्राएं सफल रहीं। वहीं, 12वीं में 60.55 छात्र और 68.43 फीसदी छात्राएं पास हुई हैं। मंडला की अनुष्का अग्रवाल ने 10वीं में टॉप किया है। अनुष्का को 495 अंक मिले हैं। कालापीपल शाजापुर के जयंत यादव ने 12वीं में टॉप किया है।

मप्र में पिछले साल की तरह इस बार दोनों बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम एक साथ जारी बुधवार शाम चार बजे मंडल कार्यालय में जारी किया गया। इस अवसर पर स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव रश्मि अरुण शमी, लोक शिक्षण संचालनालय की आयुक्त शिल्पा गुप्ता और माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव केडी त्रिपाठी उपस्थित रहे। दसवीं में मंडला की छात्रा अनुष्का अग्रवाल को 495 अंक मिला है और वह टॉपर बनी है। वहीं दूसरे नंबर पर कटनी की रेखा रेबारी 493 अंक लाकर सेकंड टॉपर बनी है। आगर मालवा के इशिता तोमर 493 अंक लाकर दूसरे स्थान पर जगह बनाई है। इसी तरह 12वीं में जयंत यादव शाजापुर के 487 अंक लाकर कला समूह में टॉप किया है। वही गणित समूह में 493 अंक लाकर अंशिका मिश्रा रीवा टॉप बनी है।

इस साल इन दोनों परीक्षाओं में साढ़े 17 लाख से अधिक विद्यार्थी शामिल हुए थे। हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा में इस बार आठ लाख 21 हजार 086 विद्यार्थी नियमित और एक लाख पांच हजार 413 परीक्षार्थी स्वाध्यायी के रूप में शामिल हुए थे। हाईस्कूल परीक्षा में इस वर्ष 58.10% नियमित परीक्षार्थी तथा 13.26% स्वाध्यायी परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे हैं। 54.35% नियमित छात्र एवं 61.88% नियमित छात्राएं परीक्षा में सफल हुई हैं। 8,21,086 नियमित परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए हैं। इनमें 3,05,067 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में, 1,69,863 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी में एवं 2145 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। इस प्रकार कुल 4,77,075 परीक्षार्थी परीक्षा में सफल हुए हैं जिनका परीक्षाफल 58.10% रहा है। 100391 परीक्षार्थियों ने पूरक की पात्रता प्राप्त की है। इस वर्ष भी पूर्व वर्ष अनुसार हाईस्कूल परीक्षा में दो विषयों में अनुत्तीर्ण परीक्षार्थियों को पूरक की पात्रता प्रदान की गई है।

10वीं टॉपर की लिस्ट (प्राप्तांक/पूर्णांक)

1. अनुष्का अग्रवाल, मंडला- 495/500

2. रेखा रेबारी, कटनी- 493/500

3. इश्मिता तोमर, आगर मालवा - 493/500

4. स्नेहा पटेल, रीवा - 493/500

5. सौरभ सिंह, सतना- 492/500

6. सौम्या सिंह, रीवा- 491/500

7. जोयल रघुवंशी, विदिशा - 491/500

8. अंकिता उरमलिया, जबलपुर - 491/500

9. खुशबू कुमारी, मंडला - 491/500

10. प्रगति असाटी, दमोह- 490/500

11. श्रुति तोमर, मुरैना - 490/500

 

इसी तरह हायर सेकंडरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा (12वीं) में 624140 परीक्षार्थी नियमित और 111416 विद्यार्थी स्वाध्यायी रूप से शामिल हुए थे। हायर सेकेंडरी परीक्षा में इस वर्ष 64.49% नियमित परीक्षार्थी तथा 22.46% स्वाध्यायी परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे हैं। 60.55% नियमित छात्र तथा 68.43% नियमित छात्राएं परीक्षा में सफल हुई हैं। जिनकी संकायवार, अस्थाई प्रावीण्य सूची जारी की गई। प्रावीण्य सूची में कला (मानविकी संकाय) 24 परीक्षार्थी, विज्ञान (गणित) संकाय 45 परीक्षार्थी, विज्ञान (जीवविज्ञान) संकाय 29 परीक्षार्थी, वाणिज्य संकाय 23 परीक्षार्थी, कृषि संकाय 8 परीक्षार्थी, ललितकला गृहविज्ञान 3 परीक्षार्थी द्वारा प्रदेश स्तर की अस्थाई प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त किया है।

 

12वीं में कुल छह लाख 23 हजार 341 नियमित परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है। इनमें 2,92,799 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में, 1,09,268 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी में, 422 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। इस प्रकार कुल 4,02,489 परीक्षार्थी परीक्षा में सफल हुए हैं, जिनका परीक्षाफल 64.49% रहा है। वहीं, 88 हजार 369 नियमित परीक्षार्थियों ने पूरक की पात्रता प्राप्त की है।

 

12 के टॉपर (आर्ट्स)

1. जयंत यादव, शाजापुर - 487/500

2. कुलदीप मेवाड़ा, शाजापुर - 486/500

3. निशा भारती, नरसिंहपुर - 484/500

4. चेतना कछवाहा, मंडला - 483/500

5. दिव्या भीलवार, ग्वालियर - 482/500

6. अभिनीष त्रिपाठी, सतना - 482/500

7. मुस्कान कुशराम, मंडला - 482/500

8. शिवम सनोडिया, छिंदवाड़ा - 482/500

9. प्रियांशी कसेरा, होशंगाबाद - 481/500

10. रोहित कुशवाहा, छतरपुर - 480/500

11. श्रुति दहिया, जबलपुर - 480/500

वहीं, मंडल की वर्ष 2024 हायर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट में सम्मिलित नेत्रहीन एवं मूक बधिर छात्रों के परीक्षाफल भी मंडल द्वारा घोषित किए गए। इस श्रेणी में छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 51.01% तथा छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 53.54% रहा है। इस प्रकार इस श्रेणी के 51.95% परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं। हायर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट वर्ष 2024 की पूरक परीक्षा दिनांक 8 जून 2024 को आयोजित की जाएगी।

MadhyaBharat 24 April 2024

Comments

Be First To Comment....
Video

Page Views

  • Last day : 8641
  • Last 7 days : 45219
  • Last 30 days : 64212


x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.