Since: 23-09-2009
अनूपपुर। जिले के कोतमा वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम छिल्पा में गुरुवार की सुबह जंगल में महुआ बिनने के दौरान 38 वर्षीय महिला की भालू के हमले से मौत हो गई। जिसे 108 की मदद से जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां परीक्षण के बाद चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस शव का पंचनामा कर आगे की कार्रवाई कर रही हैं।
जिले के कोतमा वन परिक्षेत्र अंतर्गत छिल्पा गांव के पटेराटोला निवासी 38 वर्षीय रामकली बैगा पति ननकू बैगा 25 अपैल की सुबह पति ननकू बैगा, पुत्री साधना बैगा और नाती पलक के साथ कोरकोटहाई जंगल में महुआ बीनने गई थी। महुआ बीनते समय अचानक एक भालू ने रामकली पर हमला कर दिया। जिससे रामकली के सिर में गंभीर चोट लग गई। परिजनों और ग्रामीण ने 108 की मदद से पीड़िता को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाया गया। जहां परीक्षण के बाद चिकित्साकों ने जिला चिकित्सालय पहुंचने के पूर्व ही महिला की मृत्यु होने की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस महिला के शव का उसके परिजनों की उपस्थिति में पंचनामा की कार्रवाई कर रही हैं।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |