Since: 23-09-2009
सतर्कता बरतने की लोगों से अपील
कोरोना के एक बार फिर बढे हुए आंकड़े आये हैं। शुक्रवार को प्रदेश में कोरोना के 65 संक्रमित मिले हैं। लेकिन इसमें राहत की बात यह है कि शुक्रवार आई जांच रिपोर्ट में 95 संक्रमित मिले थे। इतने संक्रमितों की पहचान करीब तीन माह बाद हुई थी। जिससे लग रहा था कि प्रदेश में कहीं संक्रमण तेजी से बढ़ तो नहीं रहा है। स्वास्थ्य विभाग से लेकर हर कोई चिंतित था लेकिन शनिवार आई जांच रिपोर्ट से काफी राहत मिली है। आपको बता दें जून माह के पहले सप्ताह से प्रदेश में कोरोना संक्रमण इसी तरह बढ़-घट रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की माने तो संक्रमण में औसतन बढ़ोतरी हो रही है। खासकर जो नए संक्रमित मिल रहे हैं उनमें से 75 प्रतिशत ऐसे हैं, जिन्हें कोरोना टीके की दोनों डोज लग चुकी है। विशेषज्ञों का कहना है कि यदि संक्रमण का स्तर बढ़ता है तो कोरोना टीके की दोनों डोज लगवाने वाले भी जद में होंगे। लेकिन सलाह दी जा रही है कि संक्रमण से बचने के लिए सतर्कता बरतें। सब अपना ध्यान रखें।
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2022 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |