Since: 23-09-2009
हे महावीर बजरंग बली! आप विशेष पराक्रम वाले हैं। आप खराब बुद्धि को दूर करते हैं, और अच्छी बुद्धि वालों के साथी, सहायक हैं।
कमलनाथ को पूरा विश्वास हैं की श्री हनुमान कमलनाथ के पूर्ण सहायक हैं और हो भी क्यों ना
पूर्व मुख्यमत्री कमलनाथ की जब बात होती हैं तो उनकी छवि उभर कर आती हैं एक माझे हुए राजनेता की और एक सफल उद्योगपति की | लेकिन ये बात बहुत काम लोग ही जानते हैं की कमलनाथ बहुत धार्मिक हैं और हनुमान जी के भक्त भी हैं | कमलनाथ जब सत्ता में आये थे और मध्यप्रदेश के मख्यमंत्री बने थे तो उन्होंने श्रीलंका में सीता माता का मंदिर बनाए जाने का बीड़ा उठाया था | कमलनाथ ने अपने गढ़ छिंदवाड़ा में भी विशालकाय हनुमान जी की स्थापना करवाई हैं | कमलनाथ प्रभु राम और हनुमान जी में अपार श्रद्धा रखते हैं बिना किसी दिखावे के वो हनुमान जी की का नाम लेकर अपने सारे काम करते हैं | कमलनाथ की आस्था महाकाल बाबा में भी देखने को कई बार मिली हैं उनको बड़ी ही तन्मयता के साथ महाकाल मंदिर मे पूजा करते देखा गया हैं |
ये बात पूर्व मुख्यमंत्री पर सटीक बैठती हैं
अकाल मृत्यु वो मरे जो काम करे चांडाल का काल भी उसका क्या बिगड़े जो भक्त को महाकाल का
MadhyaBharat
25 August 2022
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|