Since: 23-09-2009
उज्जैन में बनेगा हवाई अड्डा, महाकाल महालोक के पास हवाई सेवाओं का 187.70 करोड़ रुपये से होगा विस्तार मध्य प्रदेश की हवाई पट्टियों का विस्तार कर उन्हें जेट प्लेन उतारने योग्य बनाया जा रहा है। सरकार भी नया स्टेट जेट प्लेन खरीदेगी।
मध्य प्रदेश सरकार नया स्टेट जेट प्लेन खरीदने जा रही है, पिछले एक वर्ष से इसकी प्रक्रिया चल रही है। प्रदेश के चुनिंदा शहरों को छोड़कर कहीं भी जेट प्लेन उतारे जाने योग्य हवाई पट्टी नहीं है। ऐसे में प्रदेशभर की हवाई पट्टियों का विस्तार कर उन्हें जेट प्लेन उतारने योग्य बनाया जा रहा है।
उज्जैन में अब हवाई अड्डा बनेगा महाकाल महालोक के पास हवाई सेवाओं का 187.70 करोड़ रुपये से विस्तार होगा , मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी हैं उज्जैन जिसमे अब पर्यटकों की सुबिधा के लिए हवाई अड्डा बनाया जाएगा। महाकाल महालोक के पास दताना हवाई पट्टी का विस्तार करके इसे हवाई अड्डे का स्वरूप दिया जाएगा। इसके लिए भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा हवाई पट्टी की लंबाई-चौड़ाई बढ़ाई जाएगी साथ ही बाउंड्रीवाल का निर्माण कराया जाएगा। उज्जैन के ही वाकणकर पुल के पास स्थाई हेलीपेड का निर्माण भी किया जाएगा और डीआरपी लाइन स्थित हेलीपेड के पास लाउंज बनाया जाएगा।
इन सभी निर्माण कार्यों के लिए 187 करोड़ 70 लाख 77 हजार रुपये खर्च किए जाएंगे।
MadhyaBharat
4 January 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|