Since: 23-09-2009
उज्जैन। महाशिवरात्रि पर्व पर होने वाले दीपोत्सव जिसे शिव ज्योति अर्पणम् नाम दिया गया है, की तैयारियों को लेकर कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने गुरुवार को जनप्रतिनिधि और समाजसेवियों की बैठक ली। बैठक में तय किया गया कि जनभागीदारी से होनेवाले इस आयोजन को अनूठा बनाया जाए।
बैठक में तय किया गया कि इस आयोजन में उज्जैन शहर का हर व्यक्ति सहभागिता करे और भावनात्मक रूप से जुड़े,इसके लिए हर तबके के पास जाना होगा। बैठक में महापौर मुकेश टटवाल ने कहा कि कार्यक्रम आयोजन के लिये अलग-अलग समितियां बनाई जायें। समितियों की बैठकें अलग से हो। वार्डवार बैठक भी आयोजित की जाये। शिव ज्योति अर्पणम् कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये।
20 हजार स्वयंसेवक लगेंगे दीपोत्सव में
बैठक में सीईओ स्मार्ट सिटी आशीष पाठक ने बताया कि दीप प्रज्वलित करने के लिये 20 हजार स्वयंसेवकों की आवश्यकता होगी। इन्हे प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे। घाटों का नाम भी प्रवेश पत्र पर दर्ज होगा,जहां उन्हे भागीदारी करना है। इस बार का आयोजन जीरो वेस्ट होगा। हर स्पॉट पर हेल्पडेस्क और मेडिकल टीम रहेगी। इसे गिनीज बुक ऑफ विश्व रिकार्ड में दर्ज किया जायेगा। बैठक में शिव ज्योति अर्पणम् कार्यक्रम का लोगो भी लोकापिर्तत किया गया।
MadhyaBharat
9 February 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|