Since: 23-09-2009
बीजापुर। नक्सलियों की पश्चिम डिवीजन कमेटी के सचिव मोहन के द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में मतदान कर्मियों को नक्सलियों के आधार वाले इलाकों में दाखिल नहीं होने की अपील की है, साथ ही नक्सलियों के आधार इलाकों में दाखिल होने की स्थिति उन्हें जान का खतरा भी बताया गया है। जारी पर्चे में नक्सलियों के आधार वाले इलाकों में मतदान बहिष्कार की बात दोहराई गई है।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान नक्सल प्रभावित बस्तर एवं सरगुजा संभाग में 07 नवंबर को होने वाले हैं। नक्सलियों ने मतदान के लिए इन इलाकों में जाने वाले चुनाव कर्मियों को इलाकों में दाखिल नहीं होने की अपील के साथ चेतावनी देने के बाद प्रशासन के समक्ष नक्सलियों ने खुली चुनौती दी है। नक्सलियों के चुनाव बहिष्कार एवं उससे एक कदम और आगे बढ़ते हुए मतदान कर्मियों को चेतावनी देकर डर का माहौल निर्मित किया जा रहा है। इसके बाद मतदाता पर इसका कितना प्रभाव पड़ता है और मतदाता मतदान के लिए किस तादाद में निकलता है, यह मतदान के बाद ही ज्ञात होगा।
MadhyaBharat
1 November 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|