Since: 23-09-2009

  Latest News :
ब्रिक्स नेताओं ने शिखर वार्ता में लिया भाग.   प्रियंका गांधी ने रोड शो के बाद किया नामांकन.   गैंगस्टर छोटा राजन को जया शेट्टी हत्याकांड में जमानत मिली.   अजीत पवार की राकांपा ने 38 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की.   सभी नागरिकों को प्रदूषण मुक्त जीवन जीने का अधिकार : सुप्रीम कोर्ट.   आईसीसी टेस्ट रैंकिंग: पंत ने कोहली को पछाड़ा, बुमराह शीर्ष पर बरकरार.   इंदौर पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता को बनाया गया सीएम का ओएसडी.   मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने रीवा में भगवान श्री महामृत्युंजय की पूजा-अर्चना की.   जीतू पटवारी का प्रदेश सरकार पर बड़ा हमला.   खंडहर के पास मिला नवजात का शव.   मुख्यमंत्री की मौजूदगी में एमपी टूरिज्म बोर्ड और एकेएस यूनिवर्सिटी के बीच हुआ एमओयू.   हर व्यक्ति के सुख-दुख की साथी है मध्य प्रदेश सरकार : जल संसाधन मंत्री सिलावट.   मुख्यमंत्री साय की पहल से भेलवां के ग्रामीणों को मिली बैंकिंग सुविधा.   रायपुर दक्ष‍िण से कांग्रेस उम्‍मीदवार की प्रचंड जीत होगी : दीपक बैज.   नक्सलियों ने डीआरजी जवान के भाई पर किया प्राणघातक हमला.   मुख्यमंत्री साय ने बिजली सखियों को वितरित किए बिजली किट.   स्कूल वैन सोन नदी में गिरी सभी बच्चे सुरक्षित.   ट्रक ने स्‍कूटी को मारी टक्‍कर दो की मौत.  
इंडी गठबंधन के नेता नीतीश मुख्यमंत्री पद पर रहने लायक नहीः शिवराज
bhopal, Indi alliance leader , Shivraj

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में सुसनेर, कोलारस, शिवपुरी, करैरा, भाण्डेर, सेंवढ़ा, डबरा, भितरवार, ग्वालियर दक्षिण और ग्वालियर पूर्व समेत 10 चुनावी सभाओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने इंडी गठबंधन के सहयोगी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बहन-बेटियों को जो इस तरह से बेइज्जत करें, उनके सम्मान के साथ खिलवाड़ करें, ऐसे व्यक्ति मुख्यमंत्री रहने के लायक नहीं हैं, उन्हें पद छोड़ देना चाहिए, माफी मांगने से काम नहीं चलेगा। हैरानी की बात तो ये है कि, नीतीश के इस बयान पर इंडी गठबंधन के किसी नेता या कांग्रेस ने कोई विरोध नहीं किया।

 

बच्चा-बच्चा जानता है,लेकिन प्रियंका को नहीं पता

मुख्यमंत्री चौहान ने कांग्रेस और राहुल-प्रियंका पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों भाई-बहन इतने झूठे हैं कि कोई कल्पना भी नहीं कर सकता। प्रियंका ने तो इतिहास को भी गलत बता दिया। भगवान राम के बारे में वो जानते नहीं। हमारा देश, हमारी संस्कृति, हमारे जीवन मूल्य, हमारी परंपराओं के बारे में उन्हें कोई जानकारी ही नहीं है। प्रियंका कह रहीं है कि, भगवान राम को 13 वर्ष का वनवास हुआ था, जबकि भारत का बच्चा-बच्चा जानता है कि वनवास 14 वर्ष का हुआ था। पहले ये लोग भगवान राम का विरोध करते थे, अब चुनाव के कारण राम नाम की दुशाला ओढ़ रहे हैं।

प्रियंका ने खोली पोल, कांग्रेस का विकास से कोई वास्ता नहीं

चौहान ने कहा कि कांग्रेस जो पाखंड करती हैं वह उनकी जुबान पर आ ही जाता है, मुझे तो आश्चर्य हुआ कि प्रियंका गांधी, स्वर्गीय राजीव गांधी की पोल खोल रही थीं। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी ने कभी विकास किया ही नहीं, वह अपने क्षेत्र अमेठी में जाते थे तो जनता उन्हें डांटती थी कि इतने साल हो गए हैं। तुमने सड़क नहीं बनवाई, स्कूल की मरम्मत नहीं करवाई, टीचर नहीं बैठाया, उन्होंने खुद यह बता दिया कि कांग्रेस का विकास से कोई लेना-देना ही नहीं है। उनके स्वर्गीय पिताजी ने भी कोई विकास नहीं किया। कांग्रेस का विकास से कभी कोई वास्ता नहीं रहा है।

 

इंडी गठबंधन नहीं है

मुख्यमंत्री चौहान ने इंडी गठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि ये इंडी गठबंधन नहीं बल्कि दलदल है। गठबंधन में कोई सनातन धर्म को गाली देता है, कोई सनातन धर्म को खत्म करने की बात करता है, कोई सनातन को डेंगू मलेरिया कहता है, अलग-अलग लोग अलग-अलग बातें करते हैं। ये लोग तो पूरे देश को तबाह और बर्बाद कर देंगे, इनमें कोई ताल-मेल और सामंजस्य नहीं है। कमलनाथ तो अखिलेश-वखिलेश जैसे शब्दों का प्रयोग करते हैं। वहीं अखिलेश यादव कहते हैं कांग्रेस से ज्यादा चालू, धोखेबाज पार्टी कोई नहीं है। इंडी गठबंधन की स्थिति ऐसी हो गई है कि, एक दिल के टुकड़े हजार हुए, कोई इधर गिरा कोई उधर गिरा।

तस्करों को चुनाव लड़वा रही कांग्रेस

चौहान ने कहा कि कांग्रेस का पानी उतर गया है, उम्मीदवार भी कहीं का तस्कर ले आए। कांग्रेस, तस्करों को चुनाव लड़वा रही है, अपराधियों को चुनावी मैदान में उतारा है, इन्हें कोई शरीफ आदमी नहीं मिला। ये सुसनेर के सम्मान का सवाल है कभी किसी तस्कर और अपराधी को चुनाव मत जिताना। साथ ही मुख्यमंत्री ने उपस्थित जनसमुदाय से कहा कि, तुम चिंता मत करना मैं सज्जनों के लिए फूल से ज्यादा कोमल और अपराधियों के लिए वज्र से ज्यादा कठोर हूं, मामा का बुलडोजर भी तैयार रहेगा।

 

जनता का अपमान करते हैं कमलनाथ

उन्होंने कहा कि कमलनाथ कभी भारत को बदनाम करते हैं, कभी मध्यप्रदेश को बदनाम करते हुए मदिरा प्रदेश कहते हैं। कई बार वो कह देते हैं कि, मध्यप्रदेश चौपट प्रदेश है। मैं पूछना चाहता हूं कि कमलनाथ किसका अपमान कर रहे हैं, ये मध्यप्रदेश का अपमान है। मध्यप्रदेश की साढ़े नौ करोड़ जनता का अपमान है। एक सभा के दौरान तो कमलनाथ ने हद ही पार कर दी, सांवेर की जनता को ही गद्दार कह दिया। जनता को गद्दार कहने वालों को अब जनता ही सबक सिखाएगी।

त्यौहार भी मनाएंगे, सरकार भी बनाएंगे

चौहान ने कहा कि धनतेरस के चलते इस बार लाड़ली बहनों के खातों में खुशियों की किश्त 10 तारीख की जगह 7 तारीख को ही आ गई। अब बहनें धनतेरस, दीपावली और भाई दूज पर खूब खरीदारी करेंगी, त्यौहार भी मनाएंगे और सरकार भी बनाएंगे। कांग्रेसी शिकायत कर रहे हैं कि मामा को रोको, लेकिन जब तक इस राशि को बढ़ाकर बहनों के खातों में तीन हजार रुपये नहीं डालूंगा, मुझे चैन की नींद नहीं आएगी। लाड़ली लक्ष्मी, कन्या विवाह और लाड़ली बहनों के बाद अब लखपति दीदी बनाउंगा। हर बहन की आमदनी प्रति माह 10 हजार रुपये से ज्यादा करने का संकल्प है।

MadhyaBharat 9 November 2023

Comments

Be First To Comment....
Video

Page Views

  • Last day : 8641
  • Last 7 days : 45219
  • Last 30 days : 64212


x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.