Since: 23-09-2009
भोपाल। मध्य प्रदेश में खाद की किल्लत और किसानों की परेशानी को लेकर आम आदमी पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी किसान खाद के लिए परेशान हो रहे हैं और उन्हें खाद नहीं मिल पा रहा है। हर रोज सहकारी समितियों में किसान जाते हैं और लाइन लगाकर खड़े रहते हैं लेकिन खाद खत्म हो जाने के कारण उन्हें खाद मिल नहीं पा रहा है।
रानी अग्रवाल ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर कहा कि केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर श्योपुर में खाद खत्म हो गया है लेकिन सरकार को किसानों की नाराजगी की चिंता सता रही है। सरकार चिंतित है कि पहले से नाराज किसानों का गुस्सा कहीं खाद न मिलने के कारण भड़क न उठे। अभी चुनाव भी करीब है और किसानों के गुस्से का खामियाजा उसे भुगतना पड़े। उन्होंने कहा कि किसान नाराज न हों इसलिए अफसर अब बाढ़ से खराब हो चुका खाद बांट रहे हैं। करीब 1 हजार मीट्रिक टन खराब खाद रखा हुआ है। हालांकि किसानों ने ये खराब खाद लेने से मना कर दिया।
रानी अग्रवाल ने कहा कि भाजपा सरकार किसान विरोधी सरकार है। भाजपा सरकार ने किसानों के साथ हमेशा से छल किया है और अब किसानों को खराब खाद देकर उन्हें छलने का काम किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में सरकार कभी किसानों पर गोलियां चलवाती है। कभी लाठी चलवाती है और कभी काला कानून लाकर किसानों को उद्योगपतियों के हाथों की कठपुतली बनने पर मजबूर करती है लेकिन किसानों की ताकत के आगे हर बार सरकार को झुकना पड़ा।
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2023 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |