Since: 23-09-2009
बीजापुर। जिले के नक्सल प्रभावित पामेड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़ोसी राज्य तेलांगाना सीमा पर स्थित ग्राम धर्माराम में प्रेशर आईईडी के विस्फोट से ग्रामीण चंद्रीय सपका का एक पैर के चिथड़े उड़ गए हैं, जिससे वह गंभीर रूप घायल हो गया है। उपचार के लिए उसे तेलंगाना के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए किये गये प्रेशर आईईडी से आम ग्रामीण समय-समय पर इसका शिकार होते रहे हैं। एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने इसकी पुष्टि है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गंभीर रूप घायल ग्रामीण चंद्रीय सपका निवासी धर्माराम स्कूलपारा आज बुधवार सुबह 06 बजे मछली पकड़ने के लिए चिंतावागु नदी जाने के दौरान नक्सलियों द्वारा लगाये गये प्रेशर आईईडी में उसका एक पैर पड़ जाने से हुए विस्फोट से उसके घुटने के निचले हिस्से से पैर तक की मांस-पेशियाें के चिथड़े उड़ गये। सीआरपीएफ 151वीं बटालियन के जवानों ने घायल ग्रामीण को सीमावर्ती तेलंगाना स्थित भद्राचलम के अस्पताल भिजवाया, जहां उपचार जारी है, ग्रामीण का दाहिना पैर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है।
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |