Since: 23-09-2009
कोरबा। औद्योगिक क्षेत्र कोरबा में आए दिन सड़क दुर्घटना होती रहती है। जिस पर पुलिस प्रशासन को संज्ञान लेने की आवश्यकता है। आज फिर सड़क दुर्घटना में घर के चिराग बुझ गया है। यह मामला आज शनिवार सुबह का है।
जिसमें झगरहा निवासी मिथिलेश राय का 18 वर्षीय पुत्र शिवम राय कोचिंग क्लास से वापस घर लौट रहा था। इंडस्ट्रियल एरिया में एक खड़े ट्रक के बाजू से निकलने की कोशिश में उसकी गाड़ी स्लिप हो गई। नीचे गिरा तभी सामने से आ रही स्कूटी की चपेट में आ गया। मौके पर ही उसका करुणांत हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |