Since: 23-09-2009
कोरबा। बांगो डैम में कार्तिक पूर्णिमा स्नान करने गए एक ही परिवार के 6 लोग फंस गए थे। फंसने से पूरा परिवार डर सहमा हुआ था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग डैम में फंसे लोगों की मदद में जुट गए। 6 सदस्यीय परिवार में तीन महिलाएं, एक बच्चा और दो पुरुष शामिल थे।
जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बांकी मोंगरा निवासी रंजन वर्मा का 6 सदस्यीय परिवार स्नान करने बांगो डैम गया हुआ था। बताया जा रहा है कि डैम के दो गेट खोलने के बाद यह घटना घटी। डैम का पानी छोड़ते समय परिवार को सायरन सुनाई नहीं दिया, जिसके बाद अचानक जल स्तर बढ़ गया और सभी पानी में फंस गए। सूझबूझ से डैम के टापू में चढ़कर परिवार ने खुद की जान बचाई।
घटना की सूचना जैसे ही डैम प्रबंधन को मिली, उसके बाद डैम के दो गेट बंद किए गए। वहीं घटना की सूचना पर पहुंची 112 और स्थानीय लोगों की मदद से परिवार को घंटों मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाला गया। डैम में फंसे परिवार ने बाहर आने के बाद राहत की सांस ली।
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |