Since: 23-09-2009
कोरबा। जिले के उरगा थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में एक इंजीनियर की मौत हो गई। मंगलवार देर रात कुदुरमाल मुख्य मार्ग पर एक तेज रफ्तार भारी वाहन ने मोटरसाइकिल सवार को अपनी चपेट में ले लिया। घायल मोटरसाइकिल सवार घटना स्थल पर तड़पता रहा। कुछ देर बाद राहगीरों की नजर पड़ी और 112 की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
दरअसल, मृतक 30 वर्षीय गणेश यादव सैंडल गांव का रहने वाला था और कोरबा में एक ठेका कंपनी में बतौर इंजीनियर कार्यरत था। मंगलवार 5 दिसंबर की रात ड्यूटी के बाद वह अपने घर वापस लौट रहा था। इस दौरान कुदुरमार्ग मुख्य मार्ग पर किसी तेज रफ्तार भारी वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया।
हादसे के बाद देर तक तड़पता रहा गणेश
गणेश गंभीर हालत में खून से लथपथ सड़क पर काफी देर तक पड़ा हुआ था। घटनास्थल से गुजर रहे एक राहगीर की नजर पड़ी और उसने हादसे की जानकारी देकर 112 को मौके पर बुलाया। गणेश को तुरंत जिला मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। जहां इलाज शुरू होने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया। जिला अस्पताल चौकी पुलिस ने मार्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
MadhyaBharat
6 December 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|