Since: 23-09-2009
कोरबा। कोरबा जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक युवक का शव उसके घर में फांसी पर लटका मिला। युवक घर का इकलौता कमाने वाला था। वो वाहन चलाने का काम कर रहा था। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मामला उरगा थाना क्षेत्र के तुमान गांव का है।
दरअसल, 22 वर्षीय नरेश रजक मंगलवार को रोज की तरह सुबह घर से काम के लिए निकला था। देर शाम घर लौटा और खाना खाकर अपने कमरे में चले गया। बुधवार सुबह जब उसके पिता बंसी लाल रजक उठे और काफी समय बीत जाने के बाद बेटे के कमरे का दरवाजा नहीं खुला, तो उन्हें अनहोनी आशंका हुई।
खिड़की के पास जाकर देखा, तो नरेश की लाश फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी। इस घटना के बाद चीक-पुकार मच गई। देखते ही देखते ग्रामीण के भीड़ एकत्रित हो गई। इसकी सूचना कोटवार ने उरगा पुलिस को दी। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर युवक की लाश को फांसी के फंदे पर नीचे उतारवाया।
उरगा थाना प्रभारी युवराज तिवारी ने बताया कि परिजनों के बयान लिए गए हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, रिपोर्ट आने के बाद ही आगे जांच की जाएगी। फिलहाल नरेश ने यह घातक कदम क्यों और किन परिस्थितियों में उठाया है, यह जांच का विषय है।
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |