Since: 23-09-2009
भोपाल। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शनिवार प्रदेश भाजपा कार्यालय में विभिन्न स्तर की बैठकों का आयोजन किया गया। इस दौरान भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए क्लस्टर इंचार्ज के प्रभारों में फेरबदल किया है। इसके अनुसार नरोत्तम मिश्रा सागर, भूपेंद्र सिंह ग्वालियर तथा राजेंद्र शुक्ला भोपाल कलस्टर के इंचार्ज होंगे।
भाजपा लोकसभा चुनाव के लिए जुट गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 फरवरी को मध्यप्रदेश दौरे पर आ सकते हैं। वे झाबुआ से लोकसभा चुनाव का बिगुल बजाएंगे। प्रदेश भाजपा ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं। लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए भाजपा की शनिवार को बड़ी बैठकें हुईं, जिनमें पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, लोकसभा चुनाव प्रभारी महेंद्र सिंह, सह प्रभारी सतीश उपाध्याय और प्रदेश भाजपा के तमाम पदाधिकारी मौजूद हैं।
प्रदेश भाजपा कार्यालय में शनिवार को सबसे पहले कलस्टर प्रभारियों की बैठक हुई। इसमें प्रधानमंत्री मोदी के दौरे पर चर्चा की गई। फरवरी के दूसरे हफ्ते से अमित शाह के साथ पार्टी के दूसरे दिग्गज चुनाव प्रचार के लिए आ सकते हैं। छिंदवाड़ा में जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह की सभाएं हो सकती हैं। इसी दौरान लोकसभा कलस्टर के प्रभारियों में बदलाव किया गया। नई व्यवस्था के अनुसार अब सागर कलस्टर नरोत्तम मिश्रा देखेंगे, ग्वालियर कलस्टर में भूपेंद्र सिंह को इंचार्ज बनाया गया, वहीं भोपाल कलस्टर को अब राजेंद्र शुक्ला देखेंगे।
कौन, किस क्लस्टर का प्रभारी
भूपेंद्र सिंह-ग्वालियर
कैलाश विजयवर्गीय-जबलपुर
विश्वास सारंग-उज्जैन
जगदीश देवड़ा-इंदौर
राजेंद्र शुक्ल- भोपाल
प्रह्लाद पटेल- रीवा
नरोत्तम मिश्रा- सागर
MadhyaBharat
3 February 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|